भोपाल। मप्र कांग्रेस ने लाडली बहना योजना की राशि में देरी और राशि बढ़ाने के वादे को पूरा न करने पर मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक ने कहा कि बीजेपी ने 2023 के विधानसभा चुनावों में महिलाओं को हर महीने 3,000 रुपये देने का वादा किया था, लेकिन डेढ़ साल बाद भी इस वादे पर कोई अमल नहीं हुआ है।
नायक ने कहा कि अप्रैल 2025 की 23वीं किस्त भी समय पर नहीं पहुंची, जिससे 1.27 करोड़ लाभार्थी महिलाओं में निराशा और गुस्सा है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने विधानसभा में राशि बढ़ाने का कोई प्रस्ताव न होने की बात कहकर अपने वादों की पोल खोल दी है। कांग्रेस नेता ने कहा कि लाखों परिवार इस राशि पर निर्भर हैं और देरी से उनकी दैनिक जरूरतों, बच्चों की पढ़ाई और परिवार के पोषण पर असर पड़ रहा है। उन्होंने सरकार पर योजना को कमजोर करने का आरोप लगाते हुए कहा कि “10 तारीख को राशि आ रही है” जैसे होर्डिंग्स केवल दिखावा बनकर रह गए हैं। कांग्रेस ने सरकार से भविष्य में समय पर भुगतान सुनिश्चित करने के लिए पारदर्शी और जवाबदेह व्यवस्था बनाने की मांग की है।