जेपी चौक पर 19 से आमरण अनशन शुरू करेंगे पुरोहित

ओंकारेश्वर: वार्ड 13 के कमानी गेट के पास स्थित शासकीय गली में सत्यनारायण अग्रवाल द्वारा किए गए अतिक्रमण की शिकायतें करने के बाद भी प्रशासन अतिक्रमण नहीं हटा रहा है। प्रशासन के इस उदासीनता से क्षुब्ध होकर शिकायतकर्ता व समाजसेवी जयप्रकाश पुरोहित 19 सितम्बर से जेपी चौक पर आमरण अनशन शुरू करेंगे।जयप्रकाश पुरोहित ने आरोप लगाया कि पिछले वर्ष सितम्बर में सत्यनारायण अग्रवाल ने उक्त शासकीय गली मे बगैर नगर परिषद की अनुमति के निर्माण कर शासकीय गली में अतिक्रमण कर लिया। निमरानी निवासी की भी निजी जमीन पर भी अतिक्रमण कर लिया है। मना करने पर उनके साथ सत्यनारायण अग्रवाल और उनकी पत्नी द्वारा अभद्र व्यवहार कर पीटने की धमकी दी।
किसी ने नहीं सुनी
मान्धाता थाने में लिखित रिपोर्ट दी गई, किन्तु कोई कार्रवाई नहीं की। सी एम हेल्पलाइन, कलेक्टर खंडवा, जनसुनवाई, एसडीएम, नायब तहसीलदार, सीएमओ नगर परिषद ओंकारेश्वर, अपर कलेक्टर खंडवा, को लिखित शिकायतें की गई हैं। पहले भी धरना आंदोलन की सुचना कलेक्टर को दी थी।
पहले धरना निरस्त किया
उस समय तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह आध्यगुरु शांकराचार्य की मूर्ति का अनावरण करने आने वाले थे। तत्कालीन एस डी एम बजरंग बहादुर ने अतिक्रमण स्थल पर आकर मुआयना किया था। तत्कालीन सीएमओ, आरआई, नगरपरिषद ओंकारेश्वर भी थे। पंचनामा बनाया था। आश्वासन दिया कि मुख्यमंत्री के दौरे के बाद निराकरण कर देंगे। इसके बाद धरना आंदोलन स्थगित कर दिया था।
इसलिए अनशन का निर्णय
श्री पुरोहित ने बताया कि एक वर्ष बीत गया। कोई निराकरण नहीं किया गया। इस बीच कई बार अधिकारियों को शिकायत की। सीएम हेल्पलाइन पर भी रिमाइंड किया। वहां से शिकायत का निराकरण करने के पत्र भी संबंधित अधिकारियों को आए, किन्तु कोई निष्कर्ष नहीं निकला। शिकायत वापस लेने के लिए दबाव बनाया। मैंने शिकायत वापस नहीं ली। उन्होंने कहा कि इससे छुब्ध होकर मैंने आमरण अनशन करने का निर्णय लिया है। निमरानी वाले भी उनकी जमीन को मंदिर ट्रस्ट को दान देना चाहते हैं।

Next Post

भाजपा कल मनाएगी किसान सदस्यता दिवस

Sat Sep 14 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 14 सितंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी अपने संगठन पर्व के तहत चल रहे सदस्यता अभियान के दौरान कल ‘किसान सदस्यता दिवस’ मनाएगी, जिसमें बड़ी संख्या में किसानों और ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को पार्टी का […]

You May Like

मनोरंजन