15 अगस्त को भोजपुरी सिनेमा पर होगा रंग दे बसंती का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर

मुंबई, (वार्ता) भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की फिल्म रंग दे बसंती का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर भोजपुरी सिनेमा पर 15 अगस्त को होगा।

एसआरके म्यूजिक के बैनर तले बनी निर्माता रौशन सिंह और सह-निर्माता शर्मिला आर सिंह की फिल्म रंग दे बसंती इस वर्ष रिलीज हुयी थी। अब यह फिल्म टीवी चैनल भोजपुरी सिनेमा पर रिलीज होगी। निर्माता रौशन सिंह ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमारे देश के लिए गर्व का दिन है, और इस खास मौके पर हमारी फिल्म ‘रंग दे बसंती’ का टेलीविजन प्रीमियर होना हमारे लिए बेहद सम्मान की बात है। इस फिल्म के माध्यम से हमने एक ऐसा संदेश देने का प्रयास किया है जो हर भारतीय के दिल को छू जाए। ‘रंग दे बसंती’ सिर्फ एक फिल्म नहीं है, बल्कि यह हमारी आजादी और संस्कृति की गहराइयों को दर्शाती है। मुझे गर्व है कि हमारी फिल्म ने पैन इंडिया रिलीज के साथ-साथ देशभर में सकारात्मक प्रतिक्रिया प्राप्त की। अब, इस फिल्म को पूरे देश के दर्शकों तक पहुंचाने के लिए हम बेहद उत्साहित हैं। मैं अपने दर्शकों से अपील करता हूं कि इस स्वतंत्रता दिवस पर ‘रंग दे बसंती’ को अपने परिवार और दोस्तों के साथ देखें और इस खास दिन का आनंद लें।

रंग दे बसंती का निर्देशन प्रेमांशु सिंह ने किया है और इसमें खेसारीलाल यादव के साथ रति पांडे और डायना खान ने प्रमुख भूमिकाएं निभाई हैं। फिल्म रंग दे बसंती में खेसारी लाल यादव, रति पांडेय के साथ डायना खान अमिताभ भट्टाचार्य, फिरोज खान, मास्टर ऋषभ यादव, राज प्रेमी, आमिर सरवर, अमित तिवारी, समर्थ चतुर्वेदी, प्रकाश जैश, ज्योति कलश और रीना रानी हैं। फिल्म के कहानीकार मनोज कुशवाहा और संगीतकार ओम झा हैं। फिल्म के गीतकार प्यारे लाल यादव, अरविंद तिवारी, राकेश निराला, डॉक्टर कृष्ण एन शर्मा और सत्य सावरकर हैं।

Next Post

करण जौहर की एक्शन फिल्म में काम करेंगे सिद्धार्थ मल्होत्रा!

Wed Aug 14 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुंबई, (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा, फिल्मकार करण जौहर की एक्शन फिल्म में काम करते नजर आ सकते हैं। सिद्धार्थ मल्होत्रा अंतिम बार इस साल प्रदर्शित फिल्म ‘योद्धा’ में नजर आये थे। चर्चा है कि सिद्धार्थ मल्होत्रा […]

You May Like