रायपुर (वार्ता) आयुष पांडेय (89) और संजीत देसाई (56) की जुझारू पारियों की बदौलत छत्तीसगढ़ ने शुक्रवार को रणजी ट्रॉफी के एलीट ग्रुप डी मुकाबले में पहले दिन का खेल समाप्त होने पर छह विकेट पर 277 रन बना लिये है।
आज यहां टॉस जीतकर छत्तीसगढ़ ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी छत्तीसगढ़ की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने सातवें ओवर में आठ के स्कोर पर सलामी बल्लेबाज भूपेन लालवानी (दो) का विकेट गवां दिया। इसके बाद आशुतोष सिंह (छह) को हिमांशु चौहान ने विकेटकीपर अनुज के हाथों कैच आउट करा दिया। इसके बाद आयुष पांडेय और संजीत देसाई ने पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों के तीसरे विकेट के लिए 95 रनों की साझेदारी हुई। संजीत देसाई (56) रन पर रिटायरहर्ट हुए। अमनदीप खरे (छह), शशांक सिंह (आठ) और एकनाथ केरकर (17) रन बनाकर आउट हुये।
आयुष पांडेय ने 149 गेंदो में (89) रनों की पारी खेली। उन्हें आयुष बदोनी ने पगबाधा आउट किया। दिन का खेल समाप्त होने के समय अजय मंडल (नाबाद 39) और शुभम अग्रवाल (नाबाद 27) क्रीज पर मौजूद थे। छत्तीसगढ़ ने 86 ओवरों में छह विकेट पर 277 रन बना लिये है।
दिल्ली की ओर आयुष बदोनी ने दो विकेट लिये। सिमरजीत सिंह,हिमांशु चौहान,ऋतिक शौकीन और हर्ष त्यागी ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।