सड़कों पर उतरा प्रशासन,लोगों से किया आग्रह, सड़कों पर वाहन ना खड़े न करें

दमोह:शहर में मंगलवार दोपहर जिला प्रशासन अपने अमले के साथ शहर में निकला और बेतर्ती से खड़े वाहनों पर चालानी कार्रवाई करता हुआ नजर आया. वहीं आपको बता दें एक दिन पूर्व ही जबलपुर मार्ग पर घटना कम सामने आया था, जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था. इसके बाद जिला प्रशासन हरकत में आया और दमोह से जबलपुर मार्ग पर अवैध रूप से बने तीन शेड व अवैध रूप से बनाए गए वाहन पार्किंग जगह को कब्जे से मुक्त कराया.

बता दे कि जिला पुलिस-प्रशासन ने शहर के जबलपुर नाका चौकी से पैदल भ्रमण किया. जहां सुखसागर तक कब्जा जमाए हुए लोगों से आग्रह किया कि अपना जो अतिक्रमण सड़क पर किया हुआ है वह हटा लें और अगर नहीं हटाते हैं, तो निश्चित तौर पर कार्रवाई की जाएगी. इसी को लेकर यातायात थाना प्रभारी दलबीर सिंह मार्को ने सड़कों पर खड़े वाहनों पर स्वयं चालान काटकर कार्रवाई की. इधर एसडीएम आरएल बागरी लगातार लोगों से अपील करते हुए नजर आए कि सड़कों पर वाहन ना लगाएं.

अपना सामान सड़कों पर ना रखें, साथ ही रेत के ढेर भी बीच रास्ते में मिलने पर वहां भी खनिज अधिकारी को बोलकर आवश्यक निर्देश दिए. इस दौरान पुलिस-प्रशासन ने आमचौपरा सरपंच जयपाल यादव का भी सहयोग लिया. इस अवसर पर एसडीएम आरएल बागरी,तहसीलदार दमयंती मोहित जैन, जनपद पंचायत की सीईओ पूनम दुबे, यातायात थाना प्रभारी दलबीर सिंह मार्को, उपयंत्री आरिफ खान, आमचोपरा सचिव राजकुमार यादव, पटवारी वीर विक्रम के अलावा और भी पुलिस-प्रशासन मौजूद रहा.

Next Post

 हत्या करने युवक को घेरकर चाकू से गोदा

Wed Feb 12 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जबलपुर: हनुमानताल थाना अंतर्गत  फूटाताल चौराहा में बदमाशों ने एक युवक को घेरकर चाकुओं से गोद दिया। घायल को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। वहीं हमलावर वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से […]

You May Like

मनोरंजन