बता दे कि जिला पुलिस-प्रशासन ने शहर के जबलपुर नाका चौकी से पैदल भ्रमण किया. जहां सुखसागर तक कब्जा जमाए हुए लोगों से आग्रह किया कि अपना जो अतिक्रमण सड़क पर किया हुआ है वह हटा लें और अगर नहीं हटाते हैं, तो निश्चित तौर पर कार्रवाई की जाएगी. इसी को लेकर यातायात थाना प्रभारी दलबीर सिंह मार्को ने सड़कों पर खड़े वाहनों पर स्वयं चालान काटकर कार्रवाई की. इधर एसडीएम आरएल बागरी लगातार लोगों से अपील करते हुए नजर आए कि सड़कों पर वाहन ना लगाएं.
अपना सामान सड़कों पर ना रखें, साथ ही रेत के ढेर भी बीच रास्ते में मिलने पर वहां भी खनिज अधिकारी को बोलकर आवश्यक निर्देश दिए. इस दौरान पुलिस-प्रशासन ने आमचौपरा सरपंच जयपाल यादव का भी सहयोग लिया. इस अवसर पर एसडीएम आरएल बागरी,तहसीलदार दमयंती मोहित जैन, जनपद पंचायत की सीईओ पूनम दुबे, यातायात थाना प्रभारी दलबीर सिंह मार्को, उपयंत्री आरिफ खान, आमचोपरा सचिव राजकुमार यादव, पटवारी वीर विक्रम के अलावा और भी पुलिस-प्रशासन मौजूद रहा.