जिला शिक्षा अधिकारी ने किया निलंबित
सतना: जिले के बिरसिंहपुर में संचालित शासकीय प्राथमिक शाला में पदस्थ शिक्षिका को लेटलतीफी की आदत महंगी पड़ी है। जिला शिक्षाधिकारी ने उन्हें निलंबित कर दिया है।जानकारी के मुताबिक, संकुल केंद्र कन्या शाल्ला बिरसिंहपुर अंतर्गत संचालित शासकीय प्राथमिक शाला में पदस्थ शिक्षिका वीणा पांडेय को जिला शिक्षाधिकारी सतना नीरव दीक्षित ने निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय बीईओ कार्यालय नागौद नियत किया गया है। वीणा पांडेय शाला प्रमुख भी थीं।
बताया जाता है कि प्राथमिक शाला की शिक्षिका और शाला प्रमुख वीणा पांडेय के विलम्ब से आने और जल्दी जाने की शिकायतें जिला शिक्षा कार्यालय को मिली थीं। डीईओ ने इस पर नोटिस भी जारी किया था जिसके जवाब में शिक्षिका ने खुद को बीमार बता दिया था लेकिन ऐसा कोई रिकार्ड अथवा मेडिकल हिस्ट्री से सम्बंधित दस्तावेज पेश नहीं किया था जो उनकी बीमारी की पुष्टि करता हो।
गत 20 सितंबर को जन शिक्षक के अनुवर्तन के दौरान भी 18 सितंबर को वो अनुपस्थित पाई गई थी। संकुल प्राचार्य ने जब मंगलवार (8 अक्टूबर ) को पूर्वान्ह 11 बजे स्कूल का निरीक्षण किया तो स्कूल में ताला लगा मिला और बच्चे बाहर घूमते मिले। पूछताछ पर पता चला कि स्कूल की चाभी हमेशा विलम्ब से आने वाली शिक्षिका के पास ही है। संकुल प्राचार्य के प्रतिवेदन पर कार्रवाई करते हुए डीईओ ने शिक्षिका को सस्पेंड कर दिया।