चोरी की दस बाईक भी पुलिस ने की बरामद
इंदौर:राजेन्द्र नगर पुलिस ने दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. दोनों ही आरोपियों के पास से एक देशी कट्टा व जिंदा कारतूस के साथ चोरी की दस बाइक भी बरामद हुई है. आरोपी अपना शोक पूरा करने के लिए चारी की घटना को अंजाम देते थे. इस दौरान वह डराने व धमकाने के लिए अपने पास हथियार भी रखते थे.राजेन्द्र नगर थाना प्रभारी नीरज बिरथरे ने बताया कि क्षेत्र में लगातार वाहन चोरी की घटनाएं सामने आ रही थी. जिस पर पुलिस लगातार संदिग्ध लोगों पर नजर रखे हुए थी. इसी बीच पुलिस ने चोइथराम सब्जी मंडी की पार्किंग में दो लोगों को संदिग्ध अवस्था में देखा, उनकी तलाशी ली तो उनके पास से अवैध देशी कट्टा व एक जिंदा कारतूस मिला.
इस पर पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर थाने पहुंची. थाने में पुलिस की पुछताछ में आरोपियों ने अपना नाम संजय पिता सिंह अलावा और संतोष पिता कड़वा सेंगर बताया. दोनों ही आरोपी धार जिले के टांडा के रहने वाले है. इस पर पुलिस ने उनकी बाइक के बारे में पूछा तो वह भी चोरी की निकली. पुलिस ने जब दोनों ही आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने पुलिस को बताया कि वह अपने शोक पुरे करने के लिए सुनसान कॉलोनियों से वाहन चोरी उन्हें मंडी की पार्किंग में छिपा देते थे, कुछ दिनों बाद उन्हें सस्ते दामों में बेच देते थे. पुलिस ने दोनों आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की 10 बाइक भी बरामद की है. पुलिस दोनों आरोपियों से और भी पूछताछ कर रही है, पुलिस को आरोपियों से और भी चोरी की वारदातों के खुलासा होने की संभावना है.