उत्कृष्ट कार्यों के लिए 17 क्लब और पदाधिकारी सम्मानित

लायन क्लब की कांफ्रेंस अक्षरा का हुआ आयोजन
ग्वालियर: लायंस क्लब डिस्ट्रिक 3233, ई, 1 के अंतर्गत रीजन 15 के चेयरपर्सन लायन सीएस तोमर की अध्यक्षता में रीजन कांफ्रेंस अक्षरा रेशमतारा में आयोजित की गई। कार्यक्रम में इंटरनेशनल डायरेक्टर लायन जीतेंद्र चौहान, इवनिंग स्टार ऑफ प्रांतपाल ओपी गग्गर, मल्टीपाल चेयरपर्सन लायन रोशन सेठी, पूर्व प्रांतपाल प्रभा सिंघी, ललिता मेहता, सुमेर जैन, विकास गंगवाल, नितिन मांगलिक, सुधीर बाजपाई, लायन जुबेर रहमान, भूपेंद्र सिंह तोमर कार्यक्रम डायरेक्टर प्रांतीय सचिव लायन राजेश बनवारी, रीजन सचिव लायन राज शिवहरे आदि उपस्थित रहे।
बैनर परेड चेयरपर्सन संजीव निगोतिया थे। प्रांतपाल द्वारा जेडसी लायन सुमन मदान, रजनीश निखरा, आशीष सिंघल को इंटरनेशन सर्टिफिकेट दिया गया। सभी क्लब के अध्यक्ष सचिव और कोषाध्यक्ष को प्रांत की पिन दी गई। साथ ही 14 नए सदस्य बनाने के लिए लायन मीनाक्षी गोयल अनुभूति की अध्यक्ष को इंटरनेशन डायरेक्टर की जीवनसंगनी लायन बबिता चैहान द्वारा इंटरनेशन पिन से नवाजा गया। मल्टीपल चेयरपर्सन लायन रोशन सेठी द्वारा सभी अध्यक्ष को मल्टीपल पिन दी गई। मंच संचालन नवीन कोठारी शिल्पा और संदीपा ने किया। कार्यक्रम में 800 लोगों ने शिरकत की। रीजन ऑफ ग्वालियर अवार्ड लायन जुबेर रहमान, स्टार ऑफ द लायन भूपेंद्र सिंह तोमर, प्राइड ऑफ द लायन सुमन मदान को दिया गया। बेस्ट बैनर परेड में दिशा प्रथम रही।

Next Post

एक्टिवा की डिक्की से 2 लाख चोरी करने वाले की पुलिस हिरासत में मौत

Fri May 3 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email परिजनों की मौजूदगी में कराया गया पोस्टमार्टम, मजिस्ट्रियल जांच हुई शुरू उज्जैन: एक्टिवा की डिक्की तोडक़र 2 लाख चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने इंदौर से गिरफ्तार किया था। बुधवार-गुरुवार रात अभिरक्षा में उसकी मौत हो […]

You May Like