कृषि विश्वविद्यालय का रायपुर के छात्रों ने किया भ्रमण

ग्वालियर। राजमाता विजयााराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय में स्थित केन्द्रीय पुस्तकालय का इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर से संबंद्ध पंडित शिवकुमार शास्त्री कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र राजनांदगांव, छत्तीसगढ़ के बी.एस.सी. कृषि के द्वितीय वर्ष के 78 विद्यार्थियों एवं 4 शिक्षकों द्वारा मंगलवार को भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों को केन्द्रीय पुस्तकालय के सभी विभागों एवं रेडियो आवृत्ति पहचान प्रणाली (आर.एफ.आई.डी.) के बारे में विस्तार से समझाया गया तथा विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय की गतिविधियों से संबंधित विभिन्न प्रकार के प्रश्न पूछे। इस दौरान उपस्थित विषय विशेषज्ञों ने छात्रों की जिज्ञासाओं को शांत किया। सभी छात्र एवं शिक्षक विश्वविद्यालय की संरचना एवं गतिविधियों से प्रभावित हुए।

Next Post

सोना में नरमी, चांदी मजबूती

Tue Jul 2 , 2024
इंदौर, 02 जुलाई (वार्ता) स्थानीय सर्राफा बाजार में सोना में नरमी बताई गई। विदेशी बाजार में सोना 2320 डालर एवं चांदी 2900 सेन्ट प्रति औंस बिकी। उल्लेखनीय है कि सोना- चांदी के भाव में देर रात तक फेरबदल होता रहता है। सोना 72050 रुपये प्रति 10 ग्राम। चांदी 88000 रुपये […]

You May Like