मुख्य विपक्षी दलों की अनुपस्थिति कम अंतर से चुनाव जीतना चिंता का विषयः- खजुराहो लोकसभा चुनाव मे मध्य प्रदेश में पहली लोकसभा सीट जहां से मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस एवं सपा चुनाव से बाहर रही। सपा ने प्रत्याशी घोषित करने के बाद भी अपना प्रत्याशी हटा लिया था और फिर मीरा यादव की घोषणा की और उसका भी फार्म निरस्त हो गया अंत में चुनाव के कुछ दिन पूर्व ही इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी के रूप में आरबी प्रजापति की घोषणा की गई जो समय अभाव एवं घटक दल कांग्रेस एवं सपा के कार्यकर्ताओं एवं नेताओं के द्वारा कोई चुनाव में हिस्सेदारी न लेने के कारण उनका भी चुनाव में खड़ा होना या न होना कोई मायने नहीं रखा।
कुल मिलाकर चुनावी मैदान में अकेले प्रमुख रूप से भाजपा प्रत्याशी व्हीडी शर्मा ही बचे थे जिन्होंने चुनावी खेल के मैदान मे अकेले ही ही थे इसलिए उनका गोल मारना तय था। यानि की उनका जीतना पूर्व से ही तय था। लेकिन जिस हिसाब से चुनावी मैदान खाली था तो इतने कम अंतर से चुनाव जीतना कहीं न कहीं भाजपा के लिए चिंतन का विषय कहा जा सकता है।