तीन जोन की कई बिल्डिंगों में दुकानें और शो रूम पर कारवाई
इंदौर: नगर निगम और प्रशासन की तलघर का व्यवसायिक उपयोग करने पर आज भी संयुक्त कारवाई जारी रही। आज श्रीमाया सेलिब्रिटी होटल और नफीस रेस्टोरेंट के बेसमेंट के साथ निगम के तीन जोन की करीब नौ बिल्डिंगों में संचालित दुकानों और शो रूम को सील करने की कारवाई की गई। शहर में बिगड़ती यातायात व्यवस्था और पार्किंग की जगह का व्यवसायिक उपयोग करने के खिलाफ प्रशासन और नगर निगम ने अभियान शुरू किया है। इस अभियान में आज नगर निगम और प्रशासन की टीम ने जोन नंबर 9,10 और 18 की छह बिल्डिंगों और होटल्स और शो रूम पर कारवाई की ।
कलेक्टर अशीष सिंह और निगमायुक्त शिवम वर्मा के निर्देश पर एसडीएम घनश्याम धनगर और नगर निगम मुख्यालय जनकार्य प्रभारी विनोद मिश्रा ने नौ जगह कार्रवाई की। इसके तहत तलघर में पार्किंग स्थलों पर व्यवसायिक गतिविधियां संचालित करने के खिलाफ आज शहर के प्रसिद्ध होटल श्रीमाया सेलिब्रिटी , नफीस होटल का सुफा रेस्त्रां और मालवा मिल पर मारुति के शो रूम को सील किया।
आज सुबह सपना संगीता रोड के प्रिंस प्लाजा की तीन दुकान और एक स्टोर, सत्य गीता भवन की दो दुकान , सेंटर प्वाइंट बिल्डिंग की 17 दुकान , 80 स्नेहा रीजेंसी और 82 संस्कृति हाइट्स कनाडिया रोड की 6 दुकान , 1 चंद्रलोक कॉलोनी आनंद बाजार पर दो दुकान , बीआरटीएस कॉरिडोर पर तलघर में संचालित लांड्री, मेस को भी सील किया गया है। आज की कारवाई में 40 से ज्यादा दुकानें, स्टोर, सहित दस तलघर के व्यवसायिक उपयोग बंद करने कारवाई की गई।कारवाई के दौरान एसडीएम धनगर और निगम जनकार्य प्रभारी मिश्र के अतिरिक्त तहसीलदार शिवशंकर जारोलिया ,क्षेत्रीय भवन अधिकारी अंकेश बिरथरिया, नवीन बंदोले, शैलेंद्र मिश्रा, निर्माण हेंडवा, अशसन चिश्ती , पंकज यादव सहित बड़ी संख्या में निगम और प्रशासन के कर्मचारी उपस्थित थे।