शहडोल, 25 जुलाई (वार्ता) मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में लाइसेंस निरस्त होने के बाद भी अस्पताल चालू स्थिति में मिलने पर जिला प्रशासन ने उसे सील कर दिया।
सूत्रों के मुताबिक अमलाई स्थित जीवन ज्योति अस्पताल का पिछले दिनों कई प्रकार की अनियमितताएं पाए जाने पर लाइसेन्स निरस्त कर दिया गया था। इसके बाद नियमानुसार अस्पताल बन्द कर दिया जाना था। इसके बावजूद कल जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल संचालित होता पाया।
नियम तोड़ने पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश मिश्रा की टीम ने अभियान के तहत जाँच करते हुए अस्पताल को सील कर दिया।