नगर निगम और प्रशासन की बेसमेंट के अन्य उपयोग को लेकर कार्रवाई
इंदौर:नगर निगम और प्रशासन ने आज भी शहर में तलघर में पार्किंग की जगह अन्य व्यवसायिक उपयोग करने के खिलाफ कारवाई जारी रखी. कई दुकानें, शो रूम और गोडाउन सील कर दिए.नगर निगम और प्रशासन ने आज संयुक्त अभियान चला कर बीस से ज्यादा दुकानें, गैस एजेंसी, गोडाउन और शो रूम सील करने की कारवाई की. भवन मालिकों द्वारा अधिकतर स्थानों पर तलघर में पार्किंग की जगह व्यापारिक गतिविधि संचालित की जा रही है, ऐसा अधिकारियों को मौका निरीक्षण में पता चला. इसके बाद अधिकारियों ने व्यापारिक प्रतिष्ठान सील कर दिए.
नगर निगम के झोन 21 के वार्ड 80 व 81 में चार भवन की 10 दुकान, झोन 18 के वार्ड 64 में प्रकाश नगर में गैस एजेंसी, झोन 9 के वार्ड 47 में अभय प्रशाल के सामने मानक मेवा शो रूम, द डांस एकेडमी और दो दुकान, झोन 19 के वार्ड 41 में 365 ईईई में गोडाउन को सील करने की कारवाई की. कारवाई के दौरान नगर निगम और प्रशासन के अधिकारी और कर्मचारी साथ थे.