राशिफल-पंचांग : 23 सितम्बर 2024

पंचांग 23 सितम्बर 2024:-
रा.मि. 01 संवत् 2081 आश्विन कृष्ण षष्ठी चन्द्रवासरे रात 7/22, रोहिणी नक्षत्रे रातअंत 4/16, वज्र योगे दिन 12/13, गर करणे सू.उ. 6/0 सू.अ. 6/0, चन्द्रचार वृषभ, पर्व- षष्ठी श्राद्ध, शु.रा. 2,4,5,8,9,12 अ.रा. 3,6,7,10,11,1 शुभांक- 4,6,0.

——————————————————–

आज जिनका जन्म दिन है- सोमवार 23 सितम्बर 2024
उनका आगामी वर्ष:
वर्ष के प्रारंभ में पारिवारिक विवाद तथा मतभेदों में वृद्धि होगी. भावुकता व जल्दबाजी में निर्णय न लें. स्वास्थ्य गड़बड़ रह सकता है. वर्ष के मध्य में शुभ सूचना प्राप्त होगी. अध्ययन में रूचि एवं व्यस्तता रहेगी. प्रियजनों का सहयोग एवं मार्गदर्शन प्राप्त होगा. वर्ष के अन्त में मांगलिक कार्यो में संलग्नता रहेगी. आर्थिक स्थिति सामान्य रहेगी.

मेष और वृश्चिक राशि के व्यक्तियों की आर्थिक स्थिति सामान्य रहेगी. वृष और तुला राशि के व्यक्तियों का ध्यान रखकर कार्य करना हितकर रहेगा. मिथुन और कन्या राशि के व्यक्तियों को अध्ययन में रूचि रहेगी, व्यस्तता रहेगी. प्रियजनों का सहयोग बना रहेगा. कर्क राशि के व्यक्तियों का मतभेदों का सामना करना होगा. सिंह राशि के व्यक्तियों को सुख रहेगा. धनु और मीन राशि के व्यक्तियों को मांगलिक कार्यो में संलग्न रहेंगे. मकर और कुंभ राशि के व्यक्तियों को भावुकता व जल्दबाजी में निर्णय लेना हानिकारक रहेगा.

——————————————————–

आज का भविष्य: सोमवार 23 सितम्बर 2024
आज जन्म लिया बालक का फल:
आज जन्म लिया बालक महत्वाकांक्षी होगा, अपने कामकाज में अच्छी तरह निपुण होगा, बालक को जब क्रोध आयेगा, तो जल्द शांत नहीं होगा, अपनी मनमर्जी का मालिक होगा, व्यवहार कुशलता रहेगी, अन्याय को सहन नहीं करेगा, खेलों के प्रति रूचि रहेगी.

——————————————————–

मेष- आर्थिक दृष्टि से समय उतार चढाव वाला रहेगा, लापरवाहियों के कारण नुकसान होगा, पड़ोसियों से संबंधों में मधुरता आयेगी, सम्मान प्राप्त होगा.

वृषभ- कार्यस्थल पर अपने व्यवहार को संयमित रखें, कार्य करवाने में आसानी होगी, बांधव विरोध होगा, अचानक नये खर्च सामने आ सकते है.

मिथुन- जितनी मेहनत करेंगे, उतना ज्यादा लाभ होगा, यदि आप लंबी यात्रा का प्रयास कर रहे हैं, तो उसमें सफलता मिलेगी, भौतिक सुख सुविधाओं में वृद्धि होगी.

कर्क- सफलता के बावजूद निराशा का अनुभव कर सकते हैं, दायित्वों की पूर्ति होगी, अधिकारियों के सहयोग से महत्वपूर्ण कार्य बनेंगे, नवीन कार्यो में सुधार होगा.

सिंह- अकेलेपन से उबरने में दोस्त आपकी मदद करेंगे, आर्थिक मामलों में किसी तरह का जोखिम न लें, कार्यो की अधिकता से मन में चिड़चिडापन रह सकता है.

कन्या- बच्चों को जोखिम के कार्यो से दूर रखें, धन लाभ होगा, पारिवारिक सुख समृद्धि बढेगी, निजी दायित्वों की पूर्ति होगी, आर्थिक कार्यो में गति आयेगी.

तुला- कार्यस्थल पर लोग विरोध करेंगे, लेकिन आप चतुराई से काम बना लेंगे, मातृपक्ष से सुखद समाचारों की प्राप्ति होगी, आत्म विश्वास बना रहेगा.

वृश्चिक- नये मित्र बनेंगे जो आगे बढऩे मे सहायक रहेंगे, आर्थिक कार्यो में समस्याओं का समाधान होगा, सुखद समाचार मिलने से प्रसननता होगी.

धनु- लोग आपका व्यवहार देखकर हर संभव मदद को तैयार रहेंगे, कामकाज में मन लगेगा, प्रसन्नता रहेगी, दूर गये मित्र के संबंध में शुभ समाचार प्राप्त होगा.

मकर- नए समझौते में घर के बुजुर्ग की सलाह उपयोगी रहेगी, मनोरंजक यात्रा होगी, आर्थिक मामलों में सावधानी रखें, जबावदारी का काम बनेगा.

कुम्भ- जरा सी गलती से बनी बनाई बात बिगड़ सकती है, आकस्मिक लाभ का योग है. नये लोगों से संबंध स्थापित होंगे, पद प्रतिष्ठा बढ़ेगी.

मीन- आप जिन लोगों को अपना विश्वासपात्र मान रहे हैं, वे नुकसान पहुंचायेंगे, सावधानी रखें, स्वत: के संबंध में चिन्ता रह सकती है, कामकाज अपूर्ण रहेंगे.

——————————————————–

व्यापार भविष्य:

आश्विन कृष्ण षष्ठी को रोहिणी नक्षत्र के प्रभाव से गेहॅू, जौ, चना, गुड़ खांड, मॅूग, मोठ, दलहन में तेजी होगी, जूट, पाट, बारदाना, सन् आदि मेंउतार चढ़ाव के साथ तेजी होगी, जूट, पाट, सन आदि में घटाबढ़ी होगी, गेहॅू, जौ, चना, का रूख नरमी का रहेगा. भाग्यांक 4254 है.

——————————————————–

Next Post

ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को एकदिवसीय मैच में 68 रनों से हराया

Mon Sep 23 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email लीड्स (वार्ता) ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में इंग्लैंड को 68 रनों से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में 2-0 की बढ़त बना ली है। हेडिंग्ले मैदान पर शनिवार को खेले गये मुकाबले में 271 रनों के […]

You May Like