ग्वालियर, 11 नवंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले के डबरा में चार दिन पूर्व हुयी एक व्यक्ति की हत्या के मामले का पुलिस ने आज खुलासा करते हुए पंजाब से दो शातिर शूटरों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया कि गुरुवार की रात जसवंत सिंह सरदार की गोली मारकर दो बदमाशों ने हत्या की थी। मामले का पता चलते ही पुलिस टीम ने जांच शुरू की। पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि जिस युवक की हत्या हुई है। उसने आठ साल पहले आदित्यपुरम में एक मर्डर किया था। जब इस एंगल की जांच पर पुलिस आगे बड़ी तो पता चला कि वारदात को पंजाब के बदमाशों ने अंजाम दिया है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जांच में पता चला कि जिस युवक की हत्या हुयी है, उसने 5-6 फरवरी की दरम्यानी रात 2016 में अपनी ही पत्नी के मामा के घर में कत्ले आम किया था। जसवंत का ममेरा साला सत्यपाल सिंह कनाडा में रहता था। उसका पूरा परिवार ग्वालियर के आदित्यपुरम में था। यहां जसवंत ने उस रात साले सुखविंदर, मामा ससुर राजबिंदर सिंह, सास बलविंदर कौर को सोते समय गोलियां मारी थीं। इस पूरी घटना की चश्मदीद 13 साल की हरमन कौर थी। जिसने किचन में फ्रीज के पीछे छिपकर अपनी जान बचाई थी। इस दर्दनाक घटना में सुखविंदर की मौत हो गई थी। उस घटना के बाद पूरा परिवार कनाडा में जाकर बस गया था।
उन्हाेंने बताया कि हत्यारों का सुराग लगाने के लिए पुलिस ने डबरा, ग्वालियर और झांसी के होटलों की सर्चिंग कराई तो पता चला कि टेकनपुर में दो युवक रूके थे, जिनका हुलिया डबरा में जसवंत सिंह की हत्या करने वालों से मिलता है। इसका पता चलते ही पुलिस ने होटल से फुटेज मैच किए तो सूचना की तस्दीक हुई और पुलिस ने रिकार्ड के आधार पर जानकारी की तो पता चला कि शूटर बर्णाना पंजाब निवासी नवजोत सिंह और अनमोल सिंह हैं। पुलिस ने इनकी जानकारी जब पंजाब पुलिस से साझा की तो पता चला कि आरोपियों ने पंजाब में भी हत्या की है और पुलिस को उनकी तलाश है। इसके बाद पंजाब एसओजी और ग्वालियर क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपियों को पंजाब में दबोच लिया।
मामले की जांच में क्राइम ब्रांच और डबरा पुलिस के हाथ सुराग लगा है कि हत्या की योजना को सतपाल सिंह और जीत सिंह के अलावा कुछ और लोकल लोगों ने अंजाम दिलवाया था और शूटरों की मदद की थी। इसका पता चलते ही कुछ आरोपी क्राइम ब्रांच ने दबोचे है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।