जबलपुर: मिलावट पर शिकंजा कसने खाद्य सुरक्षा प्रशासन की टीम द्वारा मंगलवार को गौतम मढिया क्षेत्र गढ़ा स्थित मिष्ठान भंडार एवं दुग्ध विक्रय संस्थानों में छापे मारे। मां स्वीट्स से खोवा,बादाम हलवा, कैडबरी के नमूने, श्री समर्थ डेयरी से दूध, नागरथ चौक स्थित बेवी एन्ड नोस रेस्टोरेंट से बेक्ड बीन्स, का नमूना लिया गया। शहपुरा एस.डी.एम. श्रीमती नदिमा शीरी के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा प्रशासन की एक टीम ने शहपुरा स्थित स्वीट ड्रीम स्वीट्स से पेड़ा, राज रेस्टोरेंट से बर्फी, जैन स्वीट्स से कलाकंद, बीकानेर स्वीट्स से रबड़ी एवम लड्डू के नमूने लिए।
कार्यवाही में शहपुरा तहसीलदार कल्याण सिंह, खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनोद धुर्वे शामिल रहे। खाद्य सुरक्षा प्रशासन की एक टीम ने मझगवां तहसील सिहोरा स्थित दादाजी होटल से खोवा का नमूना लिया गया व अस्वस्थकर परिस्थितियों में मिठाई निर्माण करने पर नोटिस जारी किया। नेता कॉलोनी अधारताल पर स्थित मोहित फूड्स सोन पपड़ी, तिली,मूंगफली दाने,चिक्की का नमूना एस एस फूड्स नेता कॉलोनी से हरा मटर,मगज़ लडू, चिक्की का नमूना जांच के लिए लिया गया। कार्यवाही में खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज श्रीवास्तव, संजय कुमार गुप्ता, श्रीमती सारिका दीक्षित विनोद धुर्वे शामिल रहे।