मिष्ठान भंडार एवं दुग्ध विक्रय प्रतिष्ठानों में छापे

नमूने लिए गए, दादाजी होटल को नोटिस
 
 जबलपुर:  मिलावट पर शिकंजा कसने  खाद्य सुरक्षा प्रशासन की टीम द्वारा मंगलवार को  गौतम मढिया क्षेत्र गढ़ा  स्थित मिष्ठान भंडार एवं दुग्ध विक्रय संस्थानों में छापे मारे।  मां स्वीट्स से खोवा,बादाम हलवा, कैडबरी के नमूने, श्री समर्थ डेयरी से दूध, नागरथ चौक स्थित बेवी एन्ड नोस रेस्टोरेंट से बेक्ड बीन्स, का नमूना लिया गया। शहपुरा एस.डी.एम. श्रीमती नदिमा शीरी के निर्देश  पर खाद्य सुरक्षा प्रशासन की एक टीम ने शहपुरा स्थित स्वीट ड्रीम स्वीट्स से पेड़ा, राज रेस्टोरेंट से बर्फी, जैन स्वीट्स से कलाकंद, बीकानेर स्वीट्स से रबड़ी एवम लड्डू के नमूने लिए।

कार्यवाही में शहपुरा तहसीलदार कल्याण सिंह, खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनोद धुर्वे शामिल रहे। खाद्य सुरक्षा प्रशासन की एक टीम ने मझगवां तहसील सिहोरा स्थित दादाजी होटल से खोवा का नमूना लिया गया व अस्वस्थकर परिस्थितियों  में मिठाई निर्माण करने पर नोटिस जारी किया। नेता कॉलोनी अधारताल पर स्थित मोहित  फूड्स सोन पपड़ी, तिली,मूंगफली दाने,चिक्की का नमूना एस एस फूड्स नेता कॉलोनी से हरा मटर,मगज़ लडू, चिक्की का नमूना जांच के लिए लिया गया। कार्यवाही में खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज श्रीवास्तव, संजय कुमार गुप्ता, श्रीमती सारिका दीक्षित विनोद धुर्वे  शामिल रहे।

Next Post

पशु चिकित्सा अधिकारी बीस हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

Wed Oct 23 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जबलपुर लोकायुक्त की छिंदवाड़ा में कार्यवाही जबलपुर: जबलपुर लोकायुक्त ने दातलावादी जुन्नारदेव जिला छिंदवाड़ा मेंं दबिश देते हुए पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ योगेश कुमार सेमिल पिता शिवराम सेमिल 35 वर्ष को 20 हजार रूपए की रिश्वत लेते […]

You May Like

मनोरंजन