महिला सुरक्षा के लिए पुलिस का नया अभियान शुरू

ग्वालियर। महिलाओं और छात्राओं की सुरक्षा के लिए पुलिस ने विशेष अभियान शुरू किया है। एसएसपी धर्मवीर सिंह के निर्देश पर महिला ऊर्जा डेस्क की टीम सक्रिय हो गई है। यह अभियान सात दिन तक चलेगा। इस दौरान ऊर्जा डेस्क की टीम शहर के सभी प्रमुख सार्वजनिक स्थानों, स्कूलों और कोचिंग संस्थानों का दौरा करेगी। टीम महिलाओं और छात्राओं से सीधा संवाद करेगी। उन्हें किसी तरह की परेशानी होने पर तुरंत कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।

विशेष ध्यान उन क्षेत्रों पर दिया जाएगा, जहां पिछले कुछ दिनों में छेड़छाड़ की ज्यादा घटनाएं सामने आई हैं। शिकायतकर्ता महिलाओं की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। इससे उन्हें किसी तरह की परेशानी नहीं होगी।

एसएसपी धर्मवीर सिंह के अनुसार मनचले की शिकायत मिलते ही संबंधित थाना पुलिस की मदद से उसे तुरंत पकड़ा जाएगा। दोषी की पूरी जानकारी रखी जाएगी और कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सभी थानों की ऊर्जा डेस्क टीमें अपने-अपने क्षेत्र में इस अभियान को सफल बनाने में जुट गई हैं।

ऊर्जा डेस्क की टीम घटना को अंजाम देने वालों की जन्मकुंडली बनाने के साथ ही उनकी भी कुंडली तैयार करेगी, जो इन मनचलों को ठिकाना उपलब्ध कराते हैं, चाहे वह किसी का घर, दुकान या ऑटो स्टैण्ड ही क्यों ना हो, पुलिस इनको भी आरोपी बनाएगी, जिससे महिलाओं और युवतियों को सुरक्षित माहौल मिले।

Next Post

हर्षित, चक्रवर्ती और नारायण ने पंजाब किंग्स को 111 के स्कोर पर किया ढ़ेर

Tue Apr 15 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मोहाली 15 अप्रैल (वार्ता) हर्षित राणा (तीन विकेट), चक्रवर्ती और नारायण (दो-दो विकेट) के शानदार स्पैल के दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 31वें मुकाबले में पंजाब किंग्स को 111 […]

You May Like