फिल्म जाट से विनित कुमार सिंह के किरदार का खुलासा

मुंबई, (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेता विनित कुमार सिंह की आने वाली फिल्म जाट से उनके किरदार सोमुलु का खुलासा हो गया है।

फिल्म जाट में रणदीप हुड्डा के किरदार रणतुंगा के खुलासा के बाद निर्माताओं ने एक और जबरदस्त रहस्योद्घाटन किया है। निर्माताओं ने इस फिल्म से विनित कुमार सिंह के किरदार सोमुलु का खुलासा कर दिया है, जो रणतुंगा का भाई है और जाट के लिए उतना ही खतरनाक है।

विनेत कुमार सिंह, जो अपने दमदार अभिनय के लिए जाने जाते हैं, फिल्म जाट में सोमुलु की भूमिका में नजर आएंगे। इस किरदार को निर्दयी और खतरनाक बताया जा रहा है, जैसा रणतुंगा है।

गोपीचंद मालिनेनी निर्देशित फिल्म जाट में सनी देओल, रणदीप हुड्डा, विनित कुमार सिंह, सैयामी खेर और रेजिना कैसांद्रा की अहम भूमिका है। फिल्म जाट 10 अप्रैल को रिलीज होगी।

Next Post

फैन्स की भारी डिमांड की वजह से सलमान खान का 'जोहरा जबीं' कुर्ता हुआ आउट ऑफ स्टॉक

Sat Mar 22 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुंबई, (वार्ता) फैन्स की भारी डिमांड की वजह से सलमान खान का ‘जोहरा जबीं’ कुर्ता आउट ऑफ स्टॉक हो गया है। साजिद नाडियाडवाला निर्मित सलमान खान की मोस्ट अवेटेड एक्शन ड्रामा सिकंदर इस ईद पर ग्रैंड रिलीज […]

You May Like