पशु चिकित्सा अधिकारी बीस हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

जबलपुर लोकायुक्त की छिंदवाड़ा में कार्यवाही

जबलपुर: जबलपुर लोकायुक्त ने दातलावादी जुन्नारदेव जिला छिंदवाड़ा मेंं दबिश देते हुए पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ योगेश कुमार सेमिल पिता शिवराम सेमिल 35 वर्ष को 20 हजार रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों धरदबोचा। रिश्वत की रकम प्रोत्साहन राशि  में कमीशन के तौर पर मांगी गई थी। पकड़े गए रिश्वतखोर के खिलाफ  भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई।

पुलिस के मुताबिक सुरेश यदुवंशी पिता दुलीराम यदुवंशी  39 वर्ष गौ सेवक निवासी ग्राम जमकुंडा तहसील जुन्नारदेव जिला छिंदवाड़ा ने जबलपुर लोकायुक्त एसपी संजय साहू ने  शिकायत करते हुए बताया कि  मैत्री गौ सेवक होकर शासकीय योजना के तहत राष्ट्रव्यापी कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम के तहत गोवंशीय, भैंसवंशीय पशुओं की कृत्रिम गर्भाधान का काम वर्ष 2021-22 में किया गया जिसका प्रोत्साहन राशि 45000 रुपए प्राप्त हुई थी जिसमें से कमीशन के तौर पर पशु चिकित्सा विस्तार अधिकारी डॉक्टर योगेश कुमार सेमिल द्वारा 25000 रिश्वत की मांग की गई।
जैसे ही रिश्वत ली वैसे ही धरदबोचा
शिकायत सत्यापन उपरांत लोकायुक्त ने  पशु चिकित्सा विस्तार अधिकारी डॉक्टर योगेश कुमार सेमिल को  कार्यालय पशु चिकित्सा विस्तार अधिकारी विकासखंड दातलावादी जुन्नारदेव जिला छिंदवाड़ा में 20000 रिश्वत लेते रंगे हाथों धरदबोचा। कार्यवाही में लोकायुक्त जबलपुर टीम  के  इंस्पेक्टर कमल सिंह उईके, इंस्पेक्टर मंजू किरण तिर्की, इंस्पेक्टर नरेश बेहरा एवं 5 अन्य सदस्य शाामिल रहे।

Next Post

विधि छात्रों का रिजल्ट रोकने को चुनौती

Wed Oct 23 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email रादुविवि कुलपति सहित अन्य को नोटिस जारी जबलपुर: मप्र हाईकोर्ट ने छात्रों का रिजल्ट रोकने पर रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय से जवाब तलब किया है। चीफ जस्टिस सुरेश कुमार कैत व जस्टिस विवेक जैन की युगलपीठ ने उच्च […]

You May Like

मनोरंजन