घर से चोरी करने वाले आरोपी को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार

नवभारत न्यूज

सीधी 12 दिसम्बर।घर में घुस कर चोरी करने वाले आरोपी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए चोरी गया 90 हजार रुपये कीमती संपूर्ण मशरुका जप्त किया है। पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा के निर्देशन तथा थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अभिषेक उपाध्याय के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस ने घर में घुस कर चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी गया मशरूका जप्त किया। पुलिस के अनुसार फरियादी विपिन सोनी निवासी थनहवा टोला दिनांक 09 दिसंबर 2024 को थाना कोतवाली में आकर इस आशय की रिपोर्ट दर्ज कराया कि कोई अज्ञात व्यक्ति घर के अन्दर घुस कर दो नग सोने की अगूठी कीमती 90 हजार रुपये चुरा कर ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली मे धारा 331(3), 305(ए) का अपराध कायम किया जाकर विवेचना मे लिया गया। विवेचना के दौरान पुलिस द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुये मुखविर सूचना के आधार पर संदेही राजेश साहू निवासी थनहवा टोला को पुलिस अभिरक्षा मे लिया जाकर पूंछताछ की गयी जिसने घटना कारित करना स्वीकार किया तथा कब्जे से प्रकरण का चोरी गया सामान दो नग सोने की अगूठी कीमती 90 हजार रुपये जप्त किया जाकर प्रकरण की विवेचना की जा रही है।

उपरोक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अभिषेक उपाध्याय, उनि विवेक द्विवेदी एवं कोतवाली टीम का विशेष योगदान रहा।

Next Post

भाजपा मंडल अध्यक्ष पद के लिए तीसरे दिन भी रायशुमारी का दौर जारी रहा

Thu Dec 12 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email खरगोन। भारतीय जनता पार्टी के संगठन पर्व 2024 अंतर्गत मंडल अध्यक्ष पद के लिए निरंतर तीसरे दिन भी रायशुमारी का दौर जारी रहा। जिला निर्वाचन अधिकारी व संभागीय पर्यवेक्षक द्वारा अपेक्षित श्रेणी अनुसार वरिष्ठजन से रायशुमारी की […]

You May Like

मनोरंजन