मध्य प्रदेश के सिंगरौली निवासी आई पीऐस हर्षवर्धन की कर्नाटक में सड़क हादसे में मौत

पहली पोस्टिंग में ज्वाइनिंग के लिए जाते समय हुआ हादसा.

भोपाल: कर्नाटक के हासन जिले में अपनी पहली तैनाती को लेकर कार्यभार संभालने जा रहे भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के एक अधिकारी की दुर्घटना में मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि कर्नाटक कैडर के 2023 बैच के आईपीएस अधिकारी हर्षवर्धन (26) मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले के रहने वाले थे।. उनके पिता देवसर में एसडीएम कैंटर पर पदस्थ हैं।पुलिस ने बताया कि दुर्घटना रविवार शाम को हुई.

उन्होंने बताया कि हासन तालुक के किट्टाने के निकट पुलिस वाहन का टायर फट गया, जिसके बाद चालक ने नियंत्रण खो दिया और वाहन सड़क किनारे एक मकान और पेड़ से टकरा गया।पुलिस के अनुसार, वर्धन होलेनरसीपुर में परिवीक्षाधीन सहायक पुलिस अधीक्षक के रूप में ड्यूटी पर रिपोर्ट करने के लिए हासन जा रहे थे.  पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वर्धन के सिर में गंभीर चोट आई और इलाज के दौरान अस्पताल में उनकी मौत हो गई, जबकि चालक मंजेगौड़ा को मामूली चोट आई।

पुलिस ने बताया कि आईपीएस अधिकारी ने हाल में मैसूर स्थित कर्नाटक पुलिस अकादमी में अपना चार सप्ताह का प्रशिक्षण पूरा किया था. उन्होंने बताया कि उनके पिता उप-मंडल अधिकारी हैं. कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने अधिकारी के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है.

उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘हासन-मैसूरु राजमार्ग के किट्टाने सीमा के पास एक भीषण दुर्घटना में प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी हर्षवर्धन की मौत के बारे में सुनकर दुख हुआ. यह बहुत दुखद है कि ऐसी दुर्घटना उस समय हुई जब वह आईपीएस अधिकारी के रूप में कार्यभार संभालने जा रहे थे।

Next Post

लहराते हुए ट्राला रोका,  पीछे से घुसी फार्चुनर

Mon Dec 2 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email एन एच 30 हाईवे पनागर में हुआ हादसा जबलपुर: एन एच 30 हाईवे पनागर में एक ट्राला चालक ने लहराते हुये अचानक ब्रेक मार दिया जिससे पीछे से आ रही फार्चुनर ट्राला में जाकर घुस गई। गनीमत […]

You May Like