वुशु प्रतियोगिता में उत्तराखंड की ज्योति ने जीता कांस्य, मंत्री ने दी बधाई

देहरादून (वार्ता) 38वें राष्ट्रीय खेल में उत्तराखंड के लिए पहला पदक जीतने पर ज्योति वर्मा को खेल मंत्री रेखा आर्या ने बधाई दी है। उन्होंने कहा कि ज्योति से प्रेरणा लेकर प्रदेश की दूसरी टीमों के खिलाड़ी भी शानदार प्रदर्शन करेंगे।

बागेश्वर की रहने वाली ज्योति वर्मा ने बुधवार को देहरादून के स्पोर्ट्स कॉलेज में आयोजित वुशु प्रतियोगिता में अपनी श्रेणी में कांस्य पदक जीता। इन राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड के लिए पदक जीतने वाली ज्योति पहली खिलाड़ी बन गई है।

इस उपलब्धि पर उन्हें खेल मंत्री आर्या ने बधाई देते हुए कहा कि हमारे खिलाड़ियों ने खूब जमकर तैयारी की है और ज्योति की तरह ही दूसरे खेलों में भी टीमें पदक जीतेगी।

खेल मंत्री आर्य ने ज्योति वर्मा की उपलब्धि को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर किया और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

उल्लेखनीय है कि ज्योति वर्मा उत्तराखंड पुलिस में कार्यरत है।

Next Post

नेशनल रिकार्ड तोडने वाली धिनिधी ने तीन गोल्ड जीतकर मचाया तहलका

Thu Jan 30 , 2025
देहरादून (वार्ता) राष्ट्रीय खेलों में स्विमिंग में पहले ही दिन बुधवार को तीन गोल्ड मेडल जीतकर तहलका मचाने वाली कर्नाटक की धिनिधी ने राष्ट्रीय खेल सुविधाओं को अंतराष्ट्रीय स्तर का बताया है। उन्होंने 200 मीटर फ्री स्टाइल स्पर्धा में नेशनल रिकॉर्ड तोड़ने के बाद कहा कि यहां मुकाबला करके ओल्मपिक […]

You May Like