इंदौर : इंदौर नगर निगम पालिका का बजट गुरुवार को महापौर द्वारा पेश किया गया था जिसको लेकर दूसरे दिन बजट पर बहस की शुरुआत हुई इस बजट की शुरुआत में ही सदन हंगामे में बदल गया जिसके बाद में विपक्ष ने बजट का विरोध किया।
लंच के पूर्व एक मुद्दे पर बहस के दौरान कांग्रेस पार्षद रुबीना खान ने कहा कि नमाज का समय हो गया हमें 5 मिनट का समय दीजिए इस पर निगम सभापति मुन्नालाल यादव ने सहमति दी। इसके बाद मुस्लिम महिला पार्षद नीचे आईं और एक स्थान पर नमाज अता की।