क्राइम ब्रांच ने तीन तस्कर को किया गिरफ्तार

11 किलो 700 ग्राम गांजा और कार बरामद

इंदौर: शहर में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ जारी अभियान के तहत क्राइम ब्रांच पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए धार जिले से गांजा लाकर इंदौर में बेचने वाले तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से 11 किलो 700 ग्राम गांजा और एक ऑल्टो कार एमपी 11 सी 9129 बरामद की. जब्त माल की कुल कीमत करीब पांच लाख रुपए आंकी गई है.

क्राइम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध युवक गांजा लेकर इंदौर में बेचने की फिराक में हैं. लवकुश चौराहे से सुपर कॉरिडोर की ओर जब टीम पहुंची, तो एक संदिग्ध ऑल्टो कार को रोकने का प्रयास किया गया लेकिन वाहन तेज गति से भागने लगा. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घेराबंदी कर कार को रोक लिया. 28 वर्षीय विकास उर्फ शानू निवासी बख्तगढ़, थाना बदनावर, जिला धार और 21 वर्षीय अजय सिंह देवड़ा निवासी सदर बाजार बदनावर धार के साथ 19 वर्षीय सुजल गुर्जर निवासी सदर बाजार बदनावर धार.

पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे गांजा धार से सस्ते दाम पर खरीदकर इंदौर लाते थे और यहां युवाओं को ऊंचे दामों पर बेचने का प्लान था. आरोपियों में से एक स्वयं भी नशे का आदी बताया गया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ क्राइम ब्रांच थाने में एनडीपीएस एक्ट की धारा के तहत प्रकरण दर्ज किया है. मामले में आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लेकर उनसे मादक पदार्थों के स्त्रोत, सप्लाई चेन और अन्य संलिप्त व्यक्तियों के बारे में पूछताछ की जा रही है. मामले में एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि जल्द ही और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं, क्योंकि मामला संगठित तस्करी से जुड़ा नजर आ रहा है

Next Post

आईएसबीटी और सीनियर सिटीजन बिल्डिंग टेंडर की तारीख बढ़ी

Sat Apr 5 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email इंदौर:आईडीए ने आईएसबीटी और सीनियर सिटीजन बिल्डिंग के रखरखाव और संधारण कार्य के टेंडर की तारीख बढ़ा दी है. इसके पीछे कारण यह है कि उक्त दोनों भवनों के टेंडर शर्तो में कमी रह गई थी. उसको […]

You May Like

मनोरंजन