2 वर्ष में बनकर तैयार होगा आईटी पार्क, 46 करोड़ की लागत से होगा निर्माण
उज्जैन: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव कल शनिवार उज्जैन आएंगे, बहुप्रतीक्षित आईटी पार्क का भूमि पूजन करेंगे. साथ ही कुछ अन्य कार्यक्रम में भी मुख्यमंत्री शामिल होंगे.
नवभारत से चर्चा में एमपीआईडीसी के कार्यकारी निदेशक राजेश राठौड़ ने बताया कि प्रथम चरण में 46 करोड़ रुपए की लागत से आईटी पार्क का निर्माण किया जाएगा. इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे पर 2.161 हेक्टेयर जमीन पर यह होगा.
अधिकारियो ने किया अवलोकन
आईटी पार्क के लिए भूमि पूजन जहां किया जाएगा वहां इंजीनियरिंग कॉलेज स्थित कार्यक्रम स्थल पर कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, एमपीआईडीसी के प्रबंध निदेशक राजेश राठौड़, जिला पंचायत सीईओ जयती सिंह, एडीएम अनुकूल जैन, नगर निगम कमिश्नर आशीष पाठक से लेकर सभी अधिकारी शुक्रवार को मौके पर पहुंचे और होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई.
दो चरणों में बनेगा आईटी पार्क
एमपीआईडीसी के कार्यकारी निदेशक राजेश राठौड़ ने बताया कि उज्जैन शहर के लिए आईटी पार्क एक बहुत बड़ी सौगात है. आईटी पार्क बनने से छात्रों को आईटी की बेहतरीन उच्च शिक्षा प्राप्त होगी, साथ ही रोजगार भी प्राप्त होगा. यह पूरा निर्माण चार चरणों में किया जाएगा. 2 साल में आईटी पार्क बनकर तैयार हो जाएगा.
आईटी पार्क पर एक नजर
प्रथम चरण में 5400 वर्ग मीटर पर निर्माण होगा, जिसमें लगभग 1.02 लाख वर्ग फुट पर आईटी स्पेस का निर्माण होगा. लगभग 30 आईटी इंडस्ट्रीज अपना प्लग एंड प्ले आधार मॉडल पर कार्य प्रारंभ कर सकेगी. आईटी पार्क के निर्माण से उज्जैन के औद्योगिक क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा. 11239 स्मयर मीटर में बिल्डिंग बनेगी. बिल्डिंग की ऊंचाई 31.7 मीटर होगी. लगभग 8 मंजिला यह बिल्डिंग बनेगी, जिसमें कैफेटेरिया ड्रिंकिंग वॉटर लिफ्ट पार्किंग आदि की सुविधा रहेगी. नोएडा की कंपनी आईटी पार्क का निर्माण करेगी.
ध्यान योग केंद्र और डोंगला जाएंगे
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव कालिदास अकादमी में होने वाले ध्यान योग केंद्र को लेकर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचेंगे, इसके पश्चात डोंगला स्थित कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे, काल गणना का एक बड़ा केंद्र उज्जैन के समीप डोंगला में है विकास प्राधिकरण अध्यक्ष रहते हुए मोहन यादव ने डोंगला में काफी विकास कार्य किए थे