नर्मदापुरम। श्री राधा कृष्ण मंदिर रेल्वे गेट भीलटदेव के प्रथम वर्षगांठ के उपलक्ष्य मे चल रही श्रीमद् भागवत कथा के तृतीय दिवस की कथा मे पंडित राकेश दीक्षित ने बताया कि अगर हमारा मन र्निमल है और किसी भी शुभ संकल्प के लिए हम भगवान से निवेदन करते हैं तो परमात्मा उस सच्चे संकल्प को अवश्य पूर्ण कराते हैं। उन्होंने बताया कि अगर हम धर्म की डोर पकड़ कर सत्य के मार्ग पर परमात्मा के सहारे कर्म करते हुए आगे बढते हैं तो बाधा भले ही कितनी भी आए पर हमारी धर्म की राह पक्की और नीति रीति सही हे तो कोई ताकत हमे भटका नही सकती।इसलिए हम सदैव धर्म की राह पर चले और भगवत भजन करे।
मन र्निमल और शुभ संकल्प हो तो वह होता है पूरा
