शिवपुरी: शिवपुरी सिटी कोतवाली सीमा में पोहरी चौराहे के पास स्थित पुलिस पेट्रोल पंप के सामने पोहरी चौराहा पर एक प्लॉट को लेकर खूनी संघर्ष हो गया। दबंगों ने प्लॉट मालिक के घर पर आकर हमला कर दिया जिसमें 8 से 9 लोग घायल हो गये। इस विवाद में दो गर्भवती महिलाओं के साथ भी मारपीट की गई हैं। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं।
जानकारी के अनुसार गगन कुशवाह पुत्र रमेश कुशवाह उम्र 21 वर्ष निवासी पुलिस पेट्रोल पंप के सामने पोहरी चौराहा शिवपुरी ने बताया कि पोहरी चौराहे के पास मेरा एक मकान और प्लॉट है, जिसे मैंने वर्ष 2010 में अपने चाचा रामकिशन से खरीदा था। फरियादी का कहना है कि संतोष शर्मा निवासी शक्तिपुरम खुडा और गिरीश पुरी गोस्वामी निवासी राजेश्वरी मंदिर, काले काफी समय से उनके प्लॉट को अपना बताकर खाली कराने का दबाव बना रहे थे।
गगन कुशवाह ने बताया कि संतोष शर्मा, गिरीश पुरी गोस्वामी, रोहित गोस्वामी, और उसके साथ कुछ अज्ञात लोग हाथों में लाठी-डंडे लेकर मेरे घर पहुंचे और घर आते से ही उन्होंने गंदी गंदी गालियां देनी शुरू कर दी। जब मैंने गाली देने से मना किया तो सभी ने मिलकर लाठी-डंडों और लात-घूंसों से मेरी व मेरे परिवार जनों की मारपीट करनी शुरू कर दी और पत्थर भी मारे।
गर्भवती महिलाओं सहित 9 लोग चोटिल
फरियादी गगन कुशवाह ने बताया कि इस हमले में मेरे सिर, हाथ व पैर में चोटें आई हैं,शिवचरण कुशवाह के सिर और बाएं हाथ के पास चोट आई हैं रघुवीर कुशवाह उम्र 42 साल के भी सिर में काफी चोट आई हैं इसके अलावा कलावती कुशवाह उम्र 85 साल, उर्मिला कुशवाह उम्र 24 साल , दिनेश कुशवाह उम्र 40 साल के बाएं कंधे व पीठ में चोट आई हैं, रमेश कुशवाह उम्र 45 साल ,रचना कुशवाह (गर्भवती) की पीठ में चोट आई हैं, शिवानी कुशवाह (गर्भवती) के पीठ में चोट आई हैं। शिवानी कुशवाह उम्र 22 साल और रचना कुशवाह उम्र 22 साल दो-तीन महीने की गर्भवती हैं, जिनकी भी मारपीट की गई।
