चोटिल फर्ग्यूसन श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से हुए बाहर

दांबुला 12 नवंबर (वार्ता) न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन पिछले टी-20 मैच में पिंडली में लगी चोट के कारण श्रीलंका के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज से बाहर हो गये है और उनकी जगह टीम में एडम मिल्ने को बुलाया गया हैं।

 

न्यूजीलैंड (एनजेडसी) ने बताया कि चोटिल फर्ग्यूसन रिकवरी के लिए स्वदेश लौटेंगे। उन्होंने कहा कि रविवार को श्रीलंका के खिलाफ टी-20 मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करते हुए अपना दूसरा ओवर फेंकते समय फर्ग्सूसन कुछ असहजता महसूस कर रहे थे। इसके बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था। चोट का पता लगाने के लिए उन्हें स्कैन से गुजरना होगा। फर्ग्यूसन की जगह टीम में एडम मिल्ने को बुलाया गया और वे मंगलवार को दांबुला पहुंचेंगे।

न्यूजीलैंड के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने कहा, “हम लॉकी के लिए दुखी हैं। उसने केवल दो ओवरों में दिखा दिया कि वह गेंद के साथ कितना बेहतरीन है और महत्वपूर्ण एकदिवसीय सीरीज में उनकी कमी खलेगी।

Next Post

चिली ने विश्वकप क्वालीफायर के लिए विडाल को टीम में वापस बुलाया

Tue Nov 12 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सैंटियागो (चिली), 12 नवंबर (वार्ता) अनुभवी मिडफील्डर आर्टुरो विडाल को पेरू और वेनेजुएला के खिलाफ होने वाले फीफा विश्वकप क्वालीफायर के लिए चिली ने टीम में वापस बुलाया है। चिली फुटबॉल फेडरेशन ने सोमवार को यह जानकारी […]

You May Like