सैंटियागो (चिली), 12 नवंबर (वार्ता) अनुभवी मिडफील्डर आर्टुरो विडाल को पेरू और वेनेजुएला के खिलाफ होने वाले फीफा विश्वकप क्वालीफायर के लिए चिली ने टीम में वापस बुलाया है।
चिली फुटबॉल फेडरेशन ने सोमवार को यह जानकारी दी। फेडरेशन ने बताया कि 37 वर्षीय आर्टुरो विडाल चोटिल विलियम्स अलारकोन की जगह लेंगे।
142 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके विडाल ने पिछले साल सितंबर से रोजा के लिए नहीं खेला है और टीम के खराब प्रदर्शन के बीच चिली के मैनेजर रिकार्डो गारेका की मुखर आलोचना करते रहे हैं।
चिली शुक्रवार को लीमा में पेरू से और चार दिन बाद सैंटियागो में वेनेजुएला से भिड़ेगी।