० मझौली पुलिस ने बाजार से युवक को तत्काल पहुंचाया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र
नवभारत न्यूज
मझौली 22 अगस्त। बहन के यहां जा रहा एक युवक आज अपरान्ह मझौली बाजार में सडक़ पर गिरा और उसकी मौत हो गई। यह घटना सामने आते ही लोग हैरत में पड़ गये।
वर्तमान समय में लोगों की अचानक मृत्यु के बढ़ते ग्राफ में एक और इजाफा हुआ है, जहां आज 22 अगस्त को शाम 4 बजे के करीब मझौली बाजार में इण्डियन बैंक के पास आदिवासी युवक अचानक दुकान के सामने गिर गया। लोगों की सूचना पर पुलिस थाना मझौली द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भिजवाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जिसका पीएम कराया जाकर अंतिम संस्कार के लिए शव परिजनों को सौंप मर्म कायम कर पुलिस द्वारा जांच विवेचना की जा रही है। मृतक के परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक जगभान कोल पिता रघुवीर कोल उम्र लगभग 40 वर्ष निवासी करमाई थाना मझौली घर से अपनी मां के साथ पैसा निकालने मझौली आया था। पैसा निकालने के बाद बहन के यहां टेकर जाने को कहकर मां को घर भेज दिया। मां के चले जाने के उपरांत एक दुकान के सामने खड़ा था जहा अचानक वहीं पास गिर गया। चश्मदीको द्वारा बताया जा रहा है कि व्यवसाईयों द्वारा 108 में फोन लगाया गया लेकिन समय से वाहन नहीं पहुंचा, तब कुछ समय बाद थाना प्रभारी मझौली को सूचना दी गई।
थाना प्रभारी मझौली दीपक सिंह बघेल द्वारा तत्काल पुलिस बल भेज कर पड़े युवक को उठवाकर मझौली सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भिजवाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। लोगों की माने तो यदि समय रहते 108 वाहन की सुविधा मिल जाती तो शायद युवक की जान बच जाती। फिलहाल पुलिस जांच विवेचना में जुटी हुई है। युवक कहां से कितना पैसा निकाला, पैसा मां को दिया या वह खुद लिया था उसके पास से मिला या नहीं। पुलिस के जांच विवेचना के बाद पता चल पाएगा तथा मृत्यु का वास्तविक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा।
००
बकरी चराने गये बुजुर्ग पर भालू ने किया हमला
जिले के आदिवासी अंचल कुसमी के भुईमाड़ क्षेत्र अंतगर्त केशलार निवासी केशव रजक पिता काशीराम रजक उम्र 60 वर्ष अपने घर से कुछ दूर पर जंगल में बकरी चराने के लिए गए हुए थे। जहां अचानक भालू ने झाडिय़ां से निकालकर उनके ऊपर हमला कर दिया, जिसके बाद केशव प्रसाद रजक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें आनन-फानन में भुईमाड प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कर दिया गया है। जहां उनका इलाज कराया गया। बता दें कि पीडि़त को भालू ने सिर व जबड़े एवं कान के बगल सहित अन्य जगहों पर चोटिल कर दिया हैं। यह घटना संजय टाइगर रिजर्व क्षेत्र के मोहन रेंज की बताई जा रही है। इस घटना ने ग्रामीणों में चिंता और भय का माहौल पैदा कर दिया है। वन विभाग को सूचित किया गया है, जो भालू की गतिविधियों पर नजर रखने और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कदम उठाने का आश्वासन दिया है।
००००००००००००००००