बड़वानी, (नवभारत)।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ राहुल फटिंग एवं एसपी पुनित गेहलोद ने मंगलवार को मध्यप्रदेश एवं महाराष्ट्र की सीमा से लगे अंतर्राज्यीय बार्डर नाका चैकिंग बिजासन का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने लोकसभा निर्वाचन के मद्देनजर बनाए गए स्थैतिक निगरानी दल के सदस्यों को निर्देशित किया कि कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर गुजरने वाले हर वाहनों की चैकिंग की जाए। किसी भी स्थिति में संदेहास्पद वाहन को गुजरने नहीं दिया जाए। वाहन से यदि जब्ती योग्य सामग्री पाई जाती है, तो उसे भलीभांति रजिस्टर में दर्ज किया जाए। लेकिन इस दौरान नियमों को ध्यान रखा जाए एवं यात्रियों को अनावश्यक रूप से परेशान नहीं किया जाए। कलेक्टर एवं एसपी ने एबी रोड़ पर बनी अंर्तराज्यीय जांच चौकी से गुजरने वाले वाहन की जांच अपने समक्ष में कराकर भी देखा। साथ ही निर्देशित किया कि बार्डर एरिया में किसी प्रकार की कोई अनैतिक गतिविधियां न हो। इस दौरान एसडीएम सेंधवा अभिषेक सराफ, एसडीओपी सेंधवा कमल एवं विधानसभा सेंधवा के सेक्टर एव पुलिस सेक्टर अधिकारी उपस्थित थे।