सतना
शहर का बहुचर्चित लापता कपडा व्यापारी प्रकाश लालवानी मामले में सनसनीखेज खुलासा है। विगत डेढ माह से लापता कपडा व्यापारी का बगहा स्थित एक सूखे टैंक में शव मिला है। घटना का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने बताया कि हत्या के में मृतक के दोस्त संदीप उर्फ नीलू गौतम निवासी अमौधाकला को शिमल से गिरफ्तार कर लिया गया है। एसपी ने बताया कि संदेही संदीप गौतम पर काफी कर्ज था और व प्रकाश लालवानी से पैसे की मांग थी। जिस पर 10 अप्रैल को प्रकाश लालवानी ने संदीप को ढाई लाख रूपए की रकम देने के लिए बगहा बायपास के पास देने के लिए बोला था। रात 8 बजे बगहा बायपास में प्रकाश लालवानी की संदीप गौतम से मुलाकात हुई। जहां पर प्रकाश ने संदीप को पैसे देने से साफ इनकार कर दिया। जिसके कारण दोनों के बीच काफी वाद-विवाद होने लगा। विवाद इतना बढ गया कि संदीप ने प्रकाश को जमीन पर पटक दिया और सिर पर पत्थर पटककर उसको मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद संदीप ने प्रकाश के शव को बगहा बायपास के पास ही बने पुराने खंडहर मकान के सूखे टैंक में छुपा दिया और मिट्टी व ईंट से शव को ढंकने का प्रयास किया। लेकिन उपर से देखने पर मृतक का हाथ दिखाई दे रहा था। इसलिए आरोपी ने नजदीक के ढाबे से ग्रीन मैट काटकर लाया और उपर से शव को पूरी तरह से ढंक दिया। जिससे की किसी पता न चल सके। आरोपी ने मृतक की मोटरसाइकिल को पन्ना जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लावारिस हालत में खडा कर दिया। घटना दिनांक से आरोपी फरार चल रहा था। इस बीच विंध्य चेंबर ऑफ कामर्स के पदाधिकारी भी एकजुट होकर लापता व्यापारी का पता लगाने की मांग करने लगे। एसपी द्वारा लापता व्यापारी की तलाश के लिए एक टीम भी गठित की गई थी। टीम द्वारा लगातार व्यापारी की तलाश की जा रही थी। पुलिस टीम द्वारा शहर में लगे सैकडों कैमरों की सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई। जिसमें आरोपी को प्रकाश के साथ देखा गया था। इसके बाद मामले की तह तक जाने पर पता चला कि आरोपी का घटना दिनांक से लापता है। लिहाजा पुलिस ने संदेह के आधार पर संदीप की खोजबीन शुरू की। पुलिस ने साइबर सेल की मदद से आरोपी को शिमला हिमाचल प्रदेश से धरदबोचा। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने हत्या का जुर्म कबूल किया है। बाइट।