प्रश्र काल शुरू होते ही चिंटू चौकसे ने सभापति से पूछा कि आपने पार्षदों के प्रश्र स्वीकार नहीं किए? इस पर राजेंद्र राठौर और जीतू यादव ने कहा स्वीकार कर सकते है, लेकिन कल के लिए माफी मांगों और हंगामा शुरू कर दिया. सभापति ने सदन की कारवाई स्थगित कर दी. सदन की करवाई फिर से शुरू हुई, फिर सत्ता पक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया. विपक्षी पार्षद प्रश्र ही नहीं कर पाए और सदन सभापति यादव ने पांच मिनट का समय देकर स्थगित कर दिया. परिषद में यादव ने चेतावनी देते हुए कहा कि प्रश्र काल का समय एक घंटा खत्म होने में दस मिनट बचे हैं, सत्ता पक्ष ने हंगामा जारी रखा और सभापति ने प्रश्र काल खत्म होने की घोषणा कर दी.
इसके बाद बजट बहस की कार्यवाही शुरू करते हुए सभापति ने विपक्ष नेता चिंटू को अपनी बात रखने के लिए आमंत्रित किया. चौकसे कुछ बोलते उसके पहले ही हंगामें के कारण सभापति को सदन स्थगित करना पड़ा.
इस बीच महापौर ने विपक्ष के सामने कल श्रद्धांजलि में हंगामा करने पर खेद प्रकट करने की शर्त रखी. खेद प्रकट करने के बाद सदन आपकी बात सुनने के तैयार है, कहकर भार्गव बैठ गए. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि आप वीडियो फुटेज या कुछ सबूत दे कि हमने श्रद्धांजलि में हंगामा किया है, हम माफी मांग लेंगे.
सत्तापक्ष के पार्षद तय रणनीति के अनुसार हंगामा करते रहे. सभापति ने फिर पांच मिनिट के लिए सदन स्थगित कर दिया. सदन की कार्रवाई फिर शुरू हुई. नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे ने अपना भाषण पढ़ना शुरू किया. वो कुछ पढ़ते उसके साथ ही सत्ता पक्ष ने चिल्लाना शुरू कर दिया. चौकसे ने पढ़ना जारी रखा और सत्ता पक्ष ने नारेबाजी और हंगामा जारी रखा. इस बीच हंगामा ज्यादा होने पर सभापति ने बहुमत के आधार पर बजट पारित होने की घोषणा कर परिषद सम्मेलन खत्म करने का एलान कर दिया.
भ्रष्टाचार और घोटालों पर बहस से भागी भाजपा परिषद
आज बिना बहस के बजट पारित होने पर नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि महापौर और उनकी परिषद भ्रष्टाचार, घोटालों ,नगर पालिका पोर्टल जैसे मुद्दों पर चर्चा नहीं करना चाहती थी. जनता पर करों का बोझ लाद कर उस पर बहस नहीं करना, जनता की आवाज दबाने का काम किया है. चौकसे ने कहा कि हम 6 अगस्त को निगम कार्यालय पर जंगी प्रदर्शन करेंगे. इसके बाद भी जनता के लिए पूरी ताकत से लगातार आवाज उठा कर विरोध जारी रखेंगे.
विपक्ष मौजूद ही नहीं थाः भार्गव
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि कल सदन में विपक्ष ने श्रद्धांजलि के दौरान हंगामा किया. सदन से निष्कासित होकर बाहर प्रदर्शन किया. बजट पेश करने में विपक्ष मौजूद ही नहीं था. आज बहस किस आधार पर करते? आज हमारे पार्षदों ने हंगामा किया और बजट पारित हो गया.
अपील समिति अध्यक्ष का निर्वाचन
आज बजट बहस और परिषद सम्मेलन शुरू होने के पहले कलेक्टर आशीष सिंह ने अपील समिति के अध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी की। समिति के सदस्य की सहमति से अपील समिति का अध्यक्ष भारत रघुवंशी और लेखा समिति का अध्यक्ष योगेश गेंदर को बनाया गया है. कलेक्टर आशीष सिंह ने रघुवंशी को अध्यक्ष प्रमाण पत्र सौंपा.