सड़कों से नहीं हटीं पॉलीथिन, रंगपंचमी पर खूब हुई इस्तेमाल  

भोपाल। रंगपंचमी के अवसर पर, पुराने भोपाल क्षेत्र की सड़कों पर बच्चे पानी से भरी प्लास्टिक की थैलियों से राहगीरों पर वार करते नजर आए, जिससे शहर में प्लास्टिक प्रदूषण की समस्या भी उजागर हुई। दरअसल प्लास्टिक की थैलियों पर नगर निगम द्वारा प्रतिबंध लगाए जाने के बावजूद, शहर की सड़कों पर इनका उपयोग धड़ल्ले से देखा गया। बच्चों ने पानी भरने और फेंकने के लिए इन थैलियों का जमकर इस्तेमाल किया। इससे सड़कों पर पॉलीथिन की गंदगी भी फैल गई । बच्चों द्वारा पानी से भरी थैलियां फेंकने से राहगीरों को काफी परेशानी हुई। कई लोग अचानक हुए इस हमले से चौंक गए और उन्हें भीगना पड़ा। प्लास्टिक की थैलियों का उपयोग पर्यावरण के लिए एक गंभीर खतरा है। ये थैलियां आसानी से नष्ट नहीं होती हैं और लंबे समय तक पर्यावरण में बनी रहती हैं। इनसे मिट्टी और पानी का प्रदूषण होता है, जो मानव स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है।नगर निगम को प्लास्टिक के उपयोग को रोकने के लिए सख्त कारवाई करनी चाहिए। इसके लिए, निगम को लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ नियमों का उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना भी लगाना चाहिए।

नगर निगम ने प्लास्टिक थैलियों को बैन कर फिर किसी दुकानदार के पास दिखती है तो उसके चालानी कारवाई की जाती अलावा रंगपंचमी के लिए भी गाइड लाइन जारी की कोई प्लास्टिक का इस्तेमाल होलिका दहन या धुलेडी में नहीं करेगा इसका बावजूद जिन दुकानों में पॉलीथिन बिक रही है उनपर कारवाई की जाएगी

– देवेंद्र सिंह चौहान,अपर आयुक्त

Next Post

जेपी में मरीज बढे तो बना विशेष वार्ड और आये अतिरिक्त डॉक्टर 

Thu Mar 20 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल। राजधानी भोपाल में मौसम में बदलाव के साथ ही मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ रहा है। शहर में मच्छरों ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है। मच्छरों के काटने से डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी […]

You May Like

मनोरंजन