गोवर्धन सागर के अतिक्रमण पर चलेगा बुल्डोजर

91 स्ट्रख्र हटाने के लिए एनजीटी ने दिए आदेश
धार्मिक महत्व के सागर पर पूजन के लिए आते हैं श्रद्धालु

उज्जैन: स्कंद पुराण में वर्णित सप्तसागरों में से एक गोवर्धन सागर के आसपास अवैध निर्माण और अतिक्रमण हो गए हैं, जिन्हें हटाने के लिए एनजीटी ने आदेश दिया है.निकास चौराहे के समीप गोवर्धन सागर पुराणिक महत्व का होकर पूजनीय स्थल है यहां पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं. अवैध निर्माण अतिक्रमण होने से सप्तसागर का स्वरूप संकुचित हो गया है.

52 दुकान 40
गोवर्धन सागर के आसपास 52 दुकान और 40 घर ऐसे हैं जो अवैध निर्माण और अतिक्रमण की जद में पाए गए हैं जिन्हें हटाने के कार्रवाई की जाएगी. लंबे समय से इसको लेकर जिला प्रशासन से लेकर नगर निगम तक शिकायतों का दौर चल रहा था ,जो बाद में एनजीटी पहुंच गया.

4 फरवरी तक समय
नवभारत से चर्चा में कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बताया कि 4 फरवरी तक गोवर्धन सागर के आसपास अवैध निर्माण ,अतिक्रमण हटाने के आदेश एनजीटी द्वारा दिए गए हैं. आदेश आने के बाद अब ऐसे सभी लोगों को नोटिस थमाए जाएंगे.

कब्जेदारों में मचा हड़कंप
गौरतलब है कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने 3 जनवरी को गोवर्धन सागर पर अवैध निर्माण अतिक्रमण हटाने के जिस प्रकार से आदेश दिए हैं, उसके बाद क्षेत्रीय रहवासियों और कब्जेदारो में हड़कंप मच गया है ।नगर निगम कभी भी 52 दुकान और 40 अन्य अवैध निर्माणों को हटा सकता है। यहां पर तमाम घर ,शेड और दुकाने बना दी गई है।

साधु संतों ने किया था आंदोलन
पूर्व उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने गोवर्धन सागर के आसपास हुए अतिक्रमण को चिन्हित किया था ,उस दौरान साधु संतों ने यहां धरना भी दिया था, इसके पश्चात सीमांकन किया गया था. तब ऐसे सभी लोगों को नोटिस दिए गए थे, जिन्होंने सागर के आसपास कब्जे किए हैं. इसके बाद एनजीटी में भी शिकायत की गई थी, वहीं से फैसला आया है.

श्रमदान के बाद विस्तार
गोवर्धन सागर के समीप निर्मल सागर टॉकीज परिसर, बैंक, वीडी मार्केट की दुकानें व अन्य निर्माण हो चुके हैं, जिन्हें जिला प्रशासन और नगर निगम के माध्यम से हटाए जाने की कार्रवाई होगी. पूर्व में गोवर्धन सागर में स्वच्छता अभियान भी चलाया गया, श्रमदान करते हुए साधु-संतों और जनप्रतिनिधियों ने यहां से मिट्टी और गाद निकालकर तालाब को सुंदर और पुनर्जीवित करने के लिए जो मिशन चलाया था, उसके बाद तालाब की खूबसूरती दिखाई दे रही थी. अब गोवर्धन सागर के आसपास अवैध निर्माण हटाने के बाद गोवर्धन सागर का विस्तार होगा.

जल्द ही कब्जे हटाएंगेः गर्ग
गोवर्धन सागर की जमीन पर अवैध निर्माण अतिक्रमण जो हो चुके हैं ,उसको लेकर एनजीटी का आदेश आ गया है। जल्द ही नोटिस देकर जमीन से कब्जे हटाए जाएंगे.
– एलएन गर्ग, एसडीएम उज्जैन

Next Post

दतिया में छात्रावास अधीक्षक के घर से लाखों के जेवरात और नगदी चोरी

Wed Jan 8 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email दतिया। दतिया में छात्रावास अधीक्षक के घर से लाखों रुपए के जेवरात और नगदी चोरी हो गए। अज्ञात बदमाशों ने दिन में रैकी कर रात में वारदात को अंजाम दिया। मकान का ताला तोड़कर 13 तोला सोना, […]

You May Like

मनोरंजन