दिव्यांग कन्या छात्रावास का कलेक्टर ने किया निरीक्षण

स्वागत गीत गाकर दिव्यांग बालिकाओं ने कलेक्टर का किया स्वागत

रीवा: प्रशासन गांव की ओर अभियान के तहत जिले के अधिकारियों द्वारा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के भ्रमण के साथ ही शासकीय संस्थाओं का भी निरीक्षण किया गया जा रहा है. कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने रीवा शहर में समग्र शिक्षा अभियान अंतर्गत संचालित दिव्यांग कन्या छात्रावास का निरीक्षण किया. कलेक्टर का छात्रावास पहुंचने पर दिव्यांग बालिकाओं ने स्वागत गीत गाकर अभिनंदन किया. भ्रमण के दौरान कलेक्टर ने छात्राओं से पठन-पाठन के साथ ही उनकी खेल में रूचि की भी जानकारी ली. छात्रावास में रहने वाली कटनी जिले व शहडोल जिले की छात्राओं ने कलेक्टर को बताया कि उनका मन अच्छे से लगता है और वह पूरे लगन के साथ पढ़ाई भी कर रही हैं. कलेक्टर ने छात्रावास में कक्षों, किचन तथा बालिकाओं के लिए इंडोर गेम हाल का भ्रमण किया तथा उनको और बेहतर करने के निर्देश दिए.

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने बालिकाओं से खेलों की रूचि की जानकारी ली जिस पर बालिकाओं ने कहा कि उन्हें बैडमिंटन, वॉलीबाल के लिए सामग्री व स्थल बनवा दें. कलेक्टर ने मौके पर ही उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि छात्रावास के सामने के स्थल को समतल कर बैडमिंटन कोर्ट व वॉलीबाल कोर्ट बनाएं साथ ही पूरे परिसर की साफ-सफाई कराते हुए इसे और भी बेहतर बनाएं.

कलेक्टर ने छात्राओं के बीच जमीन में बैठकर फोटो भी खिंचवाई जिस पर सभी छात्राएँ काफी प्रफुल्लित नजर आईं. इससे पूर्व कलेक्टर ने घोघर स्थित दिव्यांग छात्रावास के परिसर का भ्रमण किया. उन्होंने निर्देश दिए कि अपूर्ण छात्रावास भवन को पूरा कराने में आ रही बाधाओं को दूर करें तथा जो भवन निर्मित हो गया है उसमें छात्रावास संचालित कराएं. उन्होंने जीर्ण-शीर्ण भवनों को निष्पादित कराने के भी निर्देश अधिकारियों को दिए. इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी सुदामालाल गुप्ता, पीआईयू के सहायक यंत्री आरएस वर्मा उपस्थित रहे

Next Post

घर में घुसकर महिला से की अश्लील हरकत

Wed Dec 25 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल भोपाल:बिलखरिया इलाके में रहने वाली एक महिला के साथ घर में घुसकर अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर […]

You May Like