सीतारमण ने की जर्मन वित्त मंत्री के साथ चर्चा

वाशिंगटन 26 अक्टूबर (वार्ता) केंद्रीय वित्त और कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को यहां विश्व बैंक और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोर्ष (आईएमएफ) की वार्षिक बैठक के मौके पर जर्मनी के वित्त मंत्री क्रिस्टीयन लींडर से मुलाकात की।

 

इस दौरान श्री लींडर ने श्रीमती सीतारमण को मोदी सरकार के दोबारा वित्त मंत्री बनाने पर बधाई दी। दोनों नेताओं ने वित्तीय प्रबंधन, फिनटेक, विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और प्रबंधन के संबंध में वैश्विक निवेशकों के लिए भारत में निवेश करने के प्रवेश द्वार के रूप में आईएफएससी और गिफ्टी सिटी में अवसरों पर चर्चा की।

 

श्रीमती सीतारमण ने कहा कि चूंकि बड़ी संख्या में भारतीय छात्र उच्च शिक्षा के लिए जर्मन विश्वविद्यालयों में अध्ययन करते हैं, इसलिए जर्मन विश्वविद्यालय गिफ्ट सिटी में अंतर्राष्ट्रीय शाखा परिसर स्थापित करने पर विचार कर सकते हैं, जैसे अन्य अंतर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालय इस केंद्र में स्थापित कर रहे हैं।

Next Post

दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम घोषित

Sat Oct 26 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुम्बई 25 अक्टूबर (वार्ता) भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसी) की सीनियर चयन समिति ने शुक्रवार देर रात दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए 15 सदस्यीय और ऑस्ट्रेलिया में होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए 18 सदस्यीय भारतीय टीम […]

You May Like