दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम घोषित

मुम्बई 25 अक्टूबर (वार्ता) भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसी) की सीनियर चयन समिति ने शुक्रवार देर रात दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए 15 सदस्यीय और ऑस्ट्रेलिया में होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए 18 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा की।

 

भारत दक्षिण अफ्रीका में चार मैच की टी-20 सीरीज खेलेगा और आठ नवंबर को डरबन में पहला मैच खेला जायेगा। दूसरा मैच 10 नवंबर को गकेबरहा में, तीसरा मुकाबला 13 नवंबर को सेंचुरियन में तथा चौथा मैच 15 नवंबर जोहानिसबर्ग में होगा। इसके बाद भारत ऑस्ट्रेलिया दौरा पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत चार मैच की टेस्ट सीरीज खेलेगा। कुलदीप यादव, मयंक यादव और शिवम दुबे को चोट के कारण टीम में जगह नहीं मिली।

 

ऑस्ट्रेलिया में होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारत की टेस्ट टीम इस प्रकार है:- रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपकर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर। रिजर्व खिलाड़ी के रूप में मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, खलील अहमद।

 

दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारत की टी-20 टीम इस प्रकार :- सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार वैश्य, अवेश खान और यश दयाल।

Next Post

केरल,असम,तमिलनाडु सब जूनियर नेशनल रोइंग के फाइनल में

Sat Oct 26 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email गोरखपुर, 25 अक्टूबर (वार्ता) केरल ए, आसाम ए, तमिलनाडु व केरल बी ने 25वीं सब जूनियर नेशनल रोइंग चैंपियनशिप-2024 में शुक्रवार को सब जूनियर बालक सिंगल स्कल के सेमीफाइनल मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन के साथ फाइनल के […]

You May Like