इंडी “वन ईयर, वन पीएम” के फार्मूले पर कर रहा काम, पीएम की कुर्सी का चल रहा ‘ऑक्शन’ : मोदी

हरदा, 24 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ में प्रधानमंत्री पद के दावेदारों के मुद्दे को लेकर गठबंधन को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इस गठबंधन में प्रधानमंत्री की कुर्सी का भी ‘ऑक्शन’ चल रहा है और इंडी गठबंधन “वन ईयर, वन पीएम” के फार्मूले पर काम कर रहा है।

श्री मोदी मध्यप्रदेश के हरदा में बैतूल संसदीय क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और विदिशा संसदीय क्षेत्र से प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान भी उपस्थित थे।

प्रधानमंत्री ने कहा कि एक तरफ हम सरकार बनने के बाद अगले 100 दिन की योजना पर काम कर रहे हैं और दूसरी तरफ इंडी गठबंधन वाले अपना अलग ही राग आलाप रहे हैं। देश में लगातार चर्चा चल रही है कि इस तरफ तो प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार मोदी है, पर इस इंडी गठबंधन में कौन प्रधानमंत्री का चेहरा है। इसी क्रम में उन्होंने जनता से पूछा कि इतना बड़े देश है, लोगों को पता तो होना चाहिए कि देश किसके हवाले करना है। लोगों को पता ही नहीं है कि वो देश किसे देना चाहते हैं। ऐसे अंधेरे में तीर कैसे मारा जा सकता है।

इसी क्रम में उन्होंने कहा कि कुछ खबरों में आया है कि इंडी गठबंधन वालों में चर्चा चल रही है। उन्होंने फार्मूला बनाया है, वे ‘एक साल, एक पीएम’ का फार्मूला बना रहे हैं। एक साल एक, दूसरे साल दूसरा, तीसरे साल तीसरा, चौथे साल चौथा और पांचवे साल पांचवा प्रधानमंत्री।

उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि अब आप ही सोचिए, ऐसे में क्या होगा देश का। देश बचेगा क्या ऐसे। पीएम की कुर्सी का भी ‘ऑक्शन’ चल रहा है। कोई एक ऊपर बैठेगा, दूसरे मौके की तलाश में रहेंगे कि इसका साल कब पूरा होगा।

उन्होंने कहा कि हमें ऐसा लगता है कि ये मुंगेरीलाल के सपने जैसा होगा, पर मैं देश को चेताना चाहता हूं कि ये इस कहावत को मात्र कह कर सो जाने वाली बात नहीं है, ये देश को तबाह करने का खेल है। ये आपके सपने को चूर-चूर करने वाला खेल है, इसलिए समय रहते जाग जाइए।

प्रधानमंत्री ने कहा कि जो बातें लोग सोशल मीडिया पर रील्स में मजाक में कहते हैं, उस पर इंडी गठबंधन गंभीरता से विचार कर रहा है, एक साल, एक पीएम वाले फार्मूला पर दुनिया भर में लोग देश का कितना मजाक उड़ाएंगे।

Next Post

दूसरे चरण के लिए शाम को थम गया चुनाव प्रचार

Wed Apr 24 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 24 अप्रैल (वार्ता) मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत छह संसदीय क्षेत्रों में आज शाम छह बजे चुनाव प्रचार अभियान समाप्त हो जाने के साथ ही चुनावी शोरगुल थम गया। राज्य के मुख्य […]

You May Like