मुम्बई (वार्ता) भारत-जिम्बाब्वे के बीच जुलाई में खेली जाने वाली पांच टी-20 सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की कामन शुभमन गिल को दी गई है।
चयनकर्ताओं ने सोमवार को जिम्बाब्वे दौरे के लिए शुभमन गिल की अगुवाई वाली 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की।
टीम में पहली बार ऑलराउंडर अभिषेक शर्मा और नितीश रेड्डी को भी चुना गया है।
दूसरी ओर रियान पराग को भी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में उनके बेहतरीन प्रदर्शन का इनाम मिला है।
वहीं खलील अहमद लंबे समय बाद टीम में वापसी हुई हैं।
भारत-जिम्बाव्वे टी-20 सीरीज की का पहला मैच छह जुलाई, दूसरा मैच सात जुलाई, तीसरा मुकाबला 13 जुलाई, चौथा मैच 14 जुलाई और सीरीज का आखिरी मैच 16 जुलाई को होगा।
इस दौरे में रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज टीम का हिस्सा नहीं होंगे।
जिम्बाब्वे दौरे के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है:- शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रियान पराग, नितीश रेड्डी, वॉशिंगटन संदुर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार और तुषार देशपांडे।