नवभारत न्यूज
रीवा, 12 सितम्बर, बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश प्रभारी एवं सेमरिया से तीन बार लगातार बसपा प्रत्याशी रहे पंकज पटेल पर एक महिला जनपद सदस्य ने शारीरिक शोषण का आरोप लगाते राष्ट्रीय महिला आयोग एवं पुलिस अधीक्षक रीवा से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है और एसटी-एससी एवं यौन शोषण का मामला दर्ज करने की मांग की है.
जनपद सदस्य वार्ड क्रमांक 1 रायपुर कर्चुलियान श्रीमती कमला साकेत जो कि मनकहरी की निवासी है. उनके द्वारा पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर पूर्व बसपा प्रत्याशी पंकज पटेल पर कई गंभीर आरोप लगाए है, 7 बिन्दुओ का आवेदन दिया गया है. जिसमें आरोप लगाते हुए बताया गया है कि वह बहुजन समाजपार्टी की कार्यकर्ता है और पंकज पटेल से उनका राजनीतिक सम्पर्क वर्ष 2018 से है. उनके द्वारा मेरा यौन शोषण किया गया है. जब भी विरोध कर थाने में रिपोर्ट करने की बात कही तो उनके द्वारा यह कहा गया कि जीवन भर आपको भरण पोषण दूंगा और आपको अपनी दूसरी पत्नी के रूप में रखूंगा. पीडि़ता ने शिकायत में आरोप लगाया कि झूठे जाल में फसाकर उनका शारीरिक शोषण किया गया है जब किये हुए वादे से पंकज पटेल मुकर गये तो मैं इधर उधर भटकने लगी और थक हार कर शिकायत करने आई हूं. पीडि़ता का कहना है कि एसटी एससी एवं शारीरिक शोषण का प्रकरण दर्ज किया जाय.
लगाए गए आरोप गलत और निराधार है
लगाए गए आरोप को लेकर जब पंकज पटेल से उनका पक्ष जाना गया तो उन्होने कहा कि पति-पत्नी के बीच विवाद है और हम लोगो ने कई बार दोनो को समझाने का प्रयास किया. लेकिन दोनो में बात नही बनी, उसके बाद महिला द्वारा कहा गया कि मैने आपके साथ कार्यकर्ता के रूप में काम किया है. मुझे एक साल के लिये रहने खाने की व्यवस्था कर दीजिए, इस पर मैने कहा कि यह काम मैं नही करूँगा. आप अपने माता-पिता और समाज के लोगो से बात करें, इसमें हम आपकी कोई मदद नही कर पाऐगें. बस इतनी बात है और जो भी आरोप लगाए जा रहे है वह निराधार और पूरी तरह से गलत है.