लोकसभा चुनाव संबंधी नगर मंडल की वृहद बैठक संपन्न

 

नवभारत न्यूज

 

दमोह. जिला भाजपा कार्यालय में दमोह नगर मंडल की संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य रूप से लोकसभा चुनाव प्रभारी डॉ महेंद्र सिंह की विशेष उपस्थिति रही. लोकसभा प्रभारी विनोद यादव, जिला अध्यक्ष प्रीतम सिंह, लोकसभा चुनाव प्रत्याशी राहुल सिंह, संयोजक जाहर सिंह, सह संयोजक श्याम शिवहरे, कार्यक्रम प्रभारी अभिषेक भार्गव, रमन खत्री, लाभार्थी संपर्क अभियान लोकसभा संयोजक सिद्धार्थ मलैया, पूर्व विधायक प्रधुम्मन सिंह मंचाशीन रहे.

डॉ महेंद्र सिंह ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिवस अत्यंत महत्वपूर्ण है आज संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की जन्म जयंती एवं महापर्व नवरात्रि का छटवां दिवस है, आज ही के दिवस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी का संकल्प पत्र जारी किया है. आज के यह महत्वपूर्ण दिवस त्रिवेणी संगम जीत का संगम है आप सभी उपस्थित कार्यकर्ताओं की संख्या और उत्साह से यह निश्चित हो जाता है कि आप अपने प्रत्येक बूथों पर अधिक से अधिक संख्या में विजयश्री दिलाएंगे और अबकी बार 400 पर के संकल्प को पूरा करने में अपना सहयोग प्रदान करेंगे.डॉक्टर महेंद्र सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किए गए. विभिन्न जानकारी योजनाओं एवं विकास कार्यों की जानकारी दी, साथ ही उन्होंने कहा कि राजनीति जिस हाथ में जाती है. वह उसी के अनुसार कार्य करती है श्री राम के हाथ में राजनीति धर्म न्याय नीति थी कृष्ण के हाथ में आई तो युद्ध नीति हुई, महावीर के हाथ में आई तो अहिंसा नीति हुई, बुद्ध के हाथ में आई तो करुणा नीति हुई, अटल जी के हाथ में आई तो त्याग समर्पण की नीति हुई, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ में आई तो विकास की नीति हुई और यही राजनीति जब कांग्रेस के हाथ में आई तो अत्याचार अनाचार अन्याय की नीति हुई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतमाला और सागरमाला बना रहे हैं तो हम सभी का यह कर्तव्य है कि हम उन्हें विजय माला पहनायें.

मुकेश चतुर्वेदी ने अपने उद्बोधन में कहा कि विश्व के लोकप्रिय और हम सभी के सर्वोच्च नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 19 अप्रैल को दमोह आगमन की तैयारी को लेकर और सर्वाधिक मतों से विजई बनाने हेतु आज की बैठक का आयोजन किया गया है आप सभी कार्यकर्ताओं अधिक से अधिक मतों से अपनी-अपने बूथ में विजयश्री दिलाने का कार्य करना है.

प्रीतम सह लोधी ने कहा कि निरंतर कार्य करने वाले हमारे जेष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं की बैठक में उपस्थित यह दर्शाती है कि हर बूथ पर निश्चित ही बड़ी जीत होगी. 19 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन पर प्रत्येक परिवार से घर-घर से स्वागत हेतु पहुंचेंगे हम सभी को इस आयोजन को भव्य और दिव्या बनाना है और ऐतिहासिक सभा कर दमोह के गौरव को बढ़ाना है.

सिद्धार्थ मलैया ने अपने संबोधन में कहा कि नगर में 5 सालों तक कार्य करने के बाद भी कुछ प्रतिशत कम होता है कार्यकर्ताओं के विश्वास और विधानसभा चुनाव में अधिक मतों से लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करेंगे.

Next Post

उज्जैन लोकसभा में यह सन्नाटा क्यों पसरा है...भाई...!

Sun Apr 14 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email उज्जैन लोकसभा में यह सन्नाटा क्यों पसरा है…भाई… जनता की खामोशी…राजनीतिक दलों का अलग-अलग आंकलन नवभारत उज्जैन। लोकसभा चुनाव की तारीख भले ही धीरे-धीरे नजदीक आ रही हो। लेकिन बावजूद इसके उज्जैन में सन्नाटा पसरा हुआ है…! […]

You May Like