भोपाल: कोहेफिजा थानांतर्गत हलालपुरा बस स्टैंड के पास बीती रात स्कार्पियो में सवार युवकों ने वैगनआर कार में सवार तीन युवकों के साथ मारपीट कर दी. इसके साथ ही कार के कांच भी फोड़ डाले. आरोपी जिस स्कार्पियो में सवार थे, उसमें भाजपा का झंडा और हूटर लगा हुआ था. घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. जानकारी के अनुसार गौरव रायकवार (26) बागसेवनिया इलाके में रहता है और ड्रायवरी करता है.
बुधवार को वह अपने दोस्तों दीपक और समीर के साथ खजूरी सड़क इलाके में ढाबे पर खाना खाने गया था. रात करीब साढ़े ग्यारह बजे तीनों वापस घर लौट रहे थे, तभी हलालपुरा बस स्टैंड के पास काले रंग की स्कार्पियो में सवार युवकों ने उन्हें रोक लिया. वैगनआर रुकते ही युवकों ने तीनों को कार से बाहर निकाला और मारपीट कर दी. इसके साथ ही स्कार्पियो से डंडा निकाल कर उनकी कार में भी तोडफ़ोड़ कर दी.
घटना के समय वहां से निकल रहे राहगीरों ने वीडियो बना लिया जो गुरुवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ रास्ता रोककर मारपीट और तोडफ़ोड़ करने समेत विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है. खजूरी में इलाके में हुआ था विवाद बताया जाता है कि खजूरी सड़क इलाके में दोनों कारों के बीच ओवरटेक की बात को लेकर विवाद हुआ था. उसके बाद स्कार्पियो वालों ने पीछा कर उन्हें रोका और मारपीट कर दी. स्कार्पियो वालों ने खजूरी सड़क थाने में वैगनआर कार चालक के खिलाफ एक्सीडेंट की शिकायत भी की है