इंदौर: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की इंदौर यात्रा के लिए तैयारियां तेज गति से चल रही है। निगमायुक्त शिवम वर्मा द्वारा 14 जुलाई को पौधरोपण अभियान के अंतर्गत रेवती रेंज में गृहमंत्री अमित शाह के इंदौर में प्रस्तावित दौरें को दृष्टिगत रखते हुए विभागीय अधिकारियों के साथ दौरा किया गया।
उन्होने कार्यक्रम स्थल रेवती रेंज के साथ ही अरबिंदो चौराहा, लव कुश चौराहा, बापट चौराहा, विजय नगर चौराहा, एलआईजी चौराहा, पलासिया चौराहा, गीता भवन चौराहा, शिवाजी वाटिका चौराहा, जीपीओ चौराहा, नौलखा चौराहा सहित आने एव जाने वाले रूट मार्ग का निरीक्षण किया।