आरोपियों पर पहले से हैं कई अपराध दर्ज
पुलिस आरोपियों कर कर रही पूछताछ
इंदौर. विजय थाना क्षेत्र में पिछले दिनों दो लोगों पर चाकू से हमला करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने ढ़ाबा संचालक से शराब पीने के लिए पैसों की मांग की थी. जब उसने पैसे नहीं दिए तो आरोपियों ने चाकू से हमला कर फरार हो गए थे.
थाना प्रभारी चंद्रकांत पटेल ने बताया कि मंगलवार 7 जनवरी की रात थाना क्षेत्र के नादिया नगर में रहने वाले राजपूत ढ़ाबे के 25 वर्षीय संचालक बलराम सिंह राजपूत से सोनू शर्मा नामक बदमाश ने शराब के लिए पैसे मांगे थे. जब सोनू ने आरोपी को शराब के लिए पैसे देने से मना कर दिया तो उसने फोन कर उसके दो अन्य साथियों को वहां बुला लिया और विवाद किया. इस दौरान एक आरोपी ने चाकू चाकू देकर बलराम पर हमला करने का इशारा. इशारा मिलते ही सोनू ने बलराम को दाहिनी जांघ में चाकू मार दिया. इसी दौरान बलराम का दोस्त सन्नी रायकवार बचाव करने के लिए आया तो उन्ही में से एक आरोपी ने उसे भी दोनों जांघों और पैर के नीचे चाकू मार कर घायल कर तीनों आरोपी वहां से भाग खड़े हुए. फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों के आधार पर 34 वर्षीय सोनू उर्फ बैरागी निवासी गिरनार परिसर बड़ा बांगडदा, फिरोज गांधी के रहने वाले 28 वर्षीय अजय गायकवाड़ के साथ फिरोज गांधी नगर के ही 25 वर्षीय राहुल राजगुरु को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है.