प्रदेश में औद्योगिक निवेश के लिए बेहतर एवं अनुकूल वातावरण मौजूदः मुख्यमंत्री 

मुख्यमंत्री ने उद्योगपतियों एवं स्टेक होल्डर्स से किया सीधा संवाद

ग्लोबल इन्वेस्ट समिट में शामिल होकर मध्यप्रदेश में करें ज्यादा से ज्यादा निवेश

 

 

इंदौर. मध्यप्रदेश में औद्योगिक निवेश के लिये बेहतर एवं अनुकूल वातावरण है. यहां पर्याप्त संसाधन और सुविधाएं भी हैं. प्रदेश सरकार द्वारा अनेक उद्योग मित्र नीतियां बनाकर उनका क्रियान्वयन प्रारंभ किया गया है. इन नीतियों से औद्योगिक क्षेत्र की हर समस्याओं का समाधान होगा, औद्योगिक निवेश को बढ़ावा मिलेगा। औद्योगिक क्षेत्र में नई सुविधाएं, सब्सिडी और अनेक तरह की छूटें भी मिलेंगी. आज ही राज्य सरकार द्वारा उद्योगों को बढ़ावा देने के लिये अनेक नई नीतियों को मंजूरी दी गई है.

यह बात मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कही. मुख्यमंत्री डॉ. यादव आज इंदौर के ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में भोपाल में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के संबंध में उद्योगपतियों एवं स्टेक होल्डर्स से सीधा संवाद कर रहे थे. डॉ. यादव ने इन्वेस्टर्स समिट में आने का न्यौता भी उद्योगपतियों को दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि भोपाल में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में अधिक से अधिक निवेश किया जाये। राज्य शासन द्वारा हर तरह का सहयोग दिया जायेगा. संवाद कार्यक्रम में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, सांसद कविता पाटीदार और शंकर लालवानी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, जिला पंचायत अध्यक्ष रीना मालवीय, विधायकगण मालिनी गौड़, गोलू शुक्ला, महेन्द्र हार्डिया, उषा ठाकुर तथा मधु वर्मा सहित सुमित मिश्रा, श्रवण सिंह चावड़ा, सी.आई.आई. मालवा एवं इन्फोबिन्स के अध्यक्ष सिद्धार्थ सेठी और औद्योगिक निवेश एवं प्रोत्साहन विभाग के प्रमुख सचिव श्री राघवेन्द्र कुमार सिंह तथा प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश औद्योगिक विकास निगम लिमिटेड श्री चंद्रमौली शुक्ला विशेष रूप से मौजूद थे.

औद्योगिक क्षेत्र को नई गति मिलेगी

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि उद्योग एवं व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिये राज्य शासन द्वारा पूरा संरक्षण दिया जायेगा. शासन के सहयोग से उद्योग एवं व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिये हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं. उन्हें पूरी मदद दी जायेगी. उन्होंने कहा कि नयी नीतियां उद्योग को बढ़ावा देने के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होंगी. औद्योगिक विकास को नयी गति मिलेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि इंदौर के मेट्रोपोलिटिन रिजन से आस-पास के सभी औद्योगिक क्षेत्र एक दायरे में आएंगे. इससे औद्योगिक विकास को नयी गति मिलेगी.

निवेशकोंको दी जाएंगी सुविधाएंः विजयवर्गीय

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि औद्योगिक विकास को नयी गति देने के लिये 17 नयी सरल एवं सहज नीति बनायी गई है. यह नीतियां उद्योग मित्र नीतियां हैं. प्रदेश में औद्योगिक निवेश के लिये अनुकूल वातावरण है. औद्योगिक हितैषी सरकार है. सभी सुविधाए निवेशकों को दी जायेंगी. उन्हें किसी भी तरह की परेशानी नहीं होने दी जायेगी.

 

जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने कहा कि नयी सोच, नये संकल्प, नये उद्देश्य के साथ प्रदेश के समग्र विकास के लिये राज्य शासन द्वारा तेजी से कार्य किये जा रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी के विकसित भारत के संकल्प को साकार करने के लिये मुख्यमंत्री डॉ. यादव के नेतृत्व में तेजी से कार्य हो रहे हैं.

 

 

उद्योगपतियों ने दिए सुझाव

औद्योगिक निवेश एवं प्रोत्साहन विभाग के प्रमुख सचिव राघवेन्द्र सिंह ने भोपाल में 24 एवं 25 फरवरी को भोपाल में होने वाली इन्वेस्टर्स समिट की तैयरियों की जानकारी दी. कार्यक्रम में सीआईआई के सिद्धार्थ सेठी ने स्वागत भाषण दिया. इंदौर के उद्योगपतियों और औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी अपने अपने सुझाव दिए. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने औद्योगिक प्रतिनिधि के रूप में संजीव अग्रवाल को आमंत्रण भेंट किया.

Next Post

निगमायुक्त ने कार्य में रुचि नहीं लेने पर लगाई फटकार 

Wed Feb 19 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email कार्यपालन यंत्री, सहायक यंत्री व प्रभारी अधिकारी को शोकॉज नोटिस विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक में दिए दिशा-निर्देश     इंदौर. नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा ने मंगलवार को स्वच्छ भारत मिशन, भवन अनुज्ञा, जनकार्य शाखा, सीवरेज […]

You May Like

मनोरंजन