संभागायुक्त ने तैयारियों के संबंध में ली बैठक
संभाग के कलेक्टरों को दिए आवश्यक निर्देश
इंदौर: आने वाले वर्षाकाल में अधिक वर्षा अथवा बाढ़ से उत्पन्न होने वाली परिस्थिति का सामना करने के लिए अपनी सभी तैयारी अग्रिम रूप से रखें. अपने ज़िले में आपदा प्रबंधन से संबंधित बैठक करें और विभिन्न विभागीय अधिकारियों के बीच दायित्वों का बंटवारा कर दें. जहां कहीं बड़े बाँध है वहाँ गेट खोले जाने के पूर्व निचले इलाकों में नागरिकों को सूचना दिये जाने के लिए मुनादी और सूचना तंत्र को और अधिक प्रभावी बनाया जाए. बाढ़ की स्थिति में यदि लोगों को शिफ़्ट करना पड़े तो पहले से ही उनके लिए स्थान चयनित कर लें. भोजन, पेयजल, दवाइयों की व्यवस्था सुनिश्चित रखें.
संभागायुक्त दीपक सिंह ने आज यह निर्देश अति वर्षा/बाढ़ की परिस्थितियों से निपटने के संबंध में की जा रही तैयारियों के संदर्भ में संभाग के सभी जिला कलेक्टर्स को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ली गई बैठक में दिये. बैठक में संभाग के सभी जिला कलेक्टर्स, संभागीय मुख्यालय में नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण के अपर संचालक श्री जयेंद्र विजयवत सहित स्वास्थ्य, सिंचाई एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
सभी ज़िलों के कलेक्टर और सीईओ जिला पंचायत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा बैठक में शामिल हुए. बैठक में कलेक्टर खंडवा अनूप कुमार सिंह ने इंदिरा सागर और औंकारेश्वर बाँध से पानी छोड़े जाने की प्रक्रिया से अवगत कराया. कलेक्टर धार प्रियंक मिश्र ने सरदार सरोवर के बेक वॉटर वाले क्षेत्र के संबंध में परिस्थितियों से अवगत कराया. कलेक्टर इंदौर आशीष सिंह ने बैठक में कहा की इंदौर ज़िले में बारिश के दौरान पर्यटन स्थलों पर ख़ास तौर पर नज़र रखी जाती है. वही नगरीय क्षेत्र में भी नगर निगम द्वारा आवश्यक तैयारी की जा रही है