श्रद्धा कपूर ने खान त्रिमूर्ति के साथ काम नहीं करने की वजह बताई है

मुंबई, (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने खान त्रिमूर्ति सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान के साथ काम नहीं करने की वजह बताई है।

श्रद्धा कपूर ने अपने करियर में अबतक सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान के काम नहीं किया है। उन्होंने उनके साथ काम नहीं करने की वजह बतायी है।

श्रद्धा कपूर ने कहा कि उन्हें अभी तक बॉलीवुड के तीनो खानों के साथ काम करने का मौका नहीं मिला है।उन्होंने कहा, कई बार आपको एक फिल्म ऑफर की जाती है, लेकिन अगर आपको लगता है कि किरदार उतना रोमांचक नहीं है या वह किरदार आपके अंदर के कलाकार को चुनौती नहीं देता है तो आप उस किरदार को छोड़ देते हैं। मैं काम के बारे में बहुत स्पष्ट हूं जिसे मैं चुनती हूं।

श्रद्धा कपूर ने कहा, मैं अच्छी फिल्मों का हिस्सा बनना चाहती हूं, अच्छी कहानियों वाली दिलचस्प फिल्में बनाना चाहती हूं, अच्छे निर्देशकों के साथ काम करना चाहती हूं और अच्छा काम करना चाहती हूं। यदि इन सबका मतलब अच्छे अभिनेताओं या बड़े सितारों के साथ काम करने का अवसर है, तो मुझे इसके लिए हां कहने में खुशी होगी।

Next Post

24 अगस्त को स्टार गोल्ड पर होगा मुंज्या का वर्ल्डवाइड टीवी फर्स्ट प्रीमियर

Thu Aug 22 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुंबई, (वार्ता) अभय वर्मा और शरवरी वाघ अभिनीत ब्लॉकबस्टर हॉरर-कॉमेडी फिल्म मुंज्या का वर्ल्डवाइड टीवी फर्स्ट प्रीमियर 24 अगस्त को स्टार गोल्ड पर होगा। फिल्म मुंज्या , वर्ष 2024 की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक […]

You May Like