* मोहनिया टनल के पास हुई दुर्घटना, बाईक सवार युवकों ने नही पहना था हेल्मेट
नवभारत न्यूज
सीधी 5 मई। राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 39 में मोहनिया टनल के सामने आज सुबह तेज रफ्तार में दो बाईकों की हुई भिडंत में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। सडक़ हादसे में आज दो परिवारों के चिराग के बुझने से वे मातम में डूबे हुए हैं। हादसे के दौरान दोनो बाईकों की रफ्तार इतनी ज्यादा थी कि भिडंत होते ही दोनो युवकों के सर में संघातिक चोंटे आई और सडक़ खून से लाल हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची मोहनिया चौकी पुलिस द्वारा खून से लथपथ दोनो युवकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चुरहट पहुंचाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार थाना रामपुर नैकिन अंतर्गत गाम कुंआ निवासी मनोज मिश्रा हादसे के वक्त रीवा की ओर जा रहे थे। वहीं सीधी के आकाश सिंह चौहान अपनी बाईक से मोहनिया गांव होते हुए रीवा की ओर जाने के लिए टनल के समीप पहुंचे थे। इसी दौरान दोनो बाईकों की तेज रफ्तार में भिडंत हो गई। हादसे के दौरान दोनो बाईकें काफी दूर जा गिरी और इनमें सवार युवक भी गंभीर रूप से जख्मी हो गए। दोनो युवकों के सिरों में गंभीर चोंटे आने की वजह से मौत हो गई। हादसे के दौरान कोई भी बाईक सवार हेल्मेट नहीं लगाया था। यदि हेल्मेट इनके सिर पर लगा होता तो संभवत: जान बच जाती। पुलिस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चुरहट में दोनो घायलों के मृत घोषित करने पर पंचनामा एवं पोस्टमार्टम कार्यवाही के पश्चात शवों को परिजनों को सौंप दिया गया।