श्री कृष्ण प्रणामी मंदिर में हुआ 24 बटुकों का हुआ व्रतबंध

कई विद्वान पंडितों ने कराया व्रतबंध, विशाल भण्डारे का हुआ आयोजन, बढ़चढ़ क र लोगों ने लिया हिस्सा

नवभारत न्यूज

सिंगरौली 26 अप्रैल। श्री कृष्ण प्रणामी मंदिर सत्संग नगर दुधमनिया में मंदिर के व्यवस्थापक गुंजारी लाल तिवारी के द्वारा सामूहिक व्रतबंध का आयोजन किया गया। जिसमें जिसमें पड़ोसी राज्य उत्तरप्रदेश के भी लोग शामिल हुए।

श्री कृष्ण प्रणामी मंदिर सत्संग नगर दुधमनिया के व्यवस्थापक गुंजारीलाल तिवारी ने बताया कि 24 ब्राह्मण पुत्रों का व्रतबंध संपन्न कराया गया। इस व्रतबंध में कई विद्वान पंडितों को बुलाया गया था। व्रतबंध में आए हुए श्रद्धालुओं अतिथियों के लिए भव्य भंडारे का आयोजन किया गया था। श्री तिवारी ने बताया कि व्रतबंध संपन्न होने के बाद व्रतबंध में शामिल एक ब्राह्मण पुत्र ने आकर मुझे धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि आपने मुझ जैसे गरीब का व्रतबंध संपन्न कराया इसके लिए धन्यवाद। श्री तिवारी ने उस बालक के धन्यवाद ग्यापित करने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि अब प्रत्येक वर्ष ब्राह्मण पुत्रों का व्रतबंध सामुहिक तौर पर कराया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि अगले वर्ष 11 गरीब कन्याओं का विवाह भी इसी श्री कृष्ण प्रणामी मंदिर सत्संग नगर दुधमनिया से संपन्न कराया जाएगा।

Next Post

नवनियुक्त शिक्षकों का तीन दिन के अन्दर करें वेतन भुगतान

Sat Apr 27 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जिला शिक्षा अधिकारी ने बीईओ को जारी किया नोटिस नवभारत न्यूज सिंगरौली 26 अप्रैल। नवनियुक्त शिक्षकों का कई महीने का वेतन लंबित होने की खबर नवभारत ने दिन शुक्रवार 26 अप्रैल का करीब पॉच सैकड़ा नवनियुक्त शिक्षक […]

You May Like

मनोरंजन