कई विद्वान पंडितों ने कराया व्रतबंध, विशाल भण्डारे का हुआ आयोजन, बढ़चढ़ क र लोगों ने लिया हिस्सा
नवभारत न्यूज
सिंगरौली 26 अप्रैल। श्री कृष्ण प्रणामी मंदिर सत्संग नगर दुधमनिया में मंदिर के व्यवस्थापक गुंजारी लाल तिवारी के द्वारा सामूहिक व्रतबंध का आयोजन किया गया। जिसमें जिसमें पड़ोसी राज्य उत्तरप्रदेश के भी लोग शामिल हुए।
श्री कृष्ण प्रणामी मंदिर सत्संग नगर दुधमनिया के व्यवस्थापक गुंजारीलाल तिवारी ने बताया कि 24 ब्राह्मण पुत्रों का व्रतबंध संपन्न कराया गया। इस व्रतबंध में कई विद्वान पंडितों को बुलाया गया था। व्रतबंध में आए हुए श्रद्धालुओं अतिथियों के लिए भव्य भंडारे का आयोजन किया गया था। श्री तिवारी ने बताया कि व्रतबंध संपन्न होने के बाद व्रतबंध में शामिल एक ब्राह्मण पुत्र ने आकर मुझे धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि आपने मुझ जैसे गरीब का व्रतबंध संपन्न कराया इसके लिए धन्यवाद। श्री तिवारी ने उस बालक के धन्यवाद ग्यापित करने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि अब प्रत्येक वर्ष ब्राह्मण पुत्रों का व्रतबंध सामुहिक तौर पर कराया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि अगले वर्ष 11 गरीब कन्याओं का विवाह भी इसी श्री कृष्ण प्रणामी मंदिर सत्संग नगर दुधमनिया से संपन्न कराया जाएगा।